Breaking News

प्रेस विज्ञप्ति पटना: शेख एवं पठानों को ओबीसी-1 में शामिल करे सरकार – अन्जारुल हक़ सहारा, गरीब मुसलमानो के प्रतिक सरकार कर रही है अनदेखी

शेख एवं पठानों को ओबीसी-1 में शामिल करे सरकार – अन्जारुल हक़ सहारा, गरीब मुसलमानो के प्रतिक सरकार कर रही है अनदेखी
पटना- राजधानी के अशोक राजपथ स्थित उर्दू अकादमी हाल में वतन विकास और्गिनाइजेशन के द्वारा मुस्लिम अधिकार के लिए सेमीनार का आयोजन किया गया ! इस आयोजन में राज्य के विभिन्न जिलों से प्रतिनिधि,बुद्धिजीवी एवं कार्यकर्तागण शामिल हुए !
सेमीनार को सम्बोधित करते हुए वतन विकाश ऑर्गनाइजेशन के अध्यक्ष अन्जारुल हक सहारा ने कहा कि बिहार सरकार हम मुसलमानो के साथ अन्याय कर रही है, साथ ही सरकार पर साम्प्रदायिकता को खुलम- खुल्ला बढ़ावा दे रही है जिसका शिकार गरीब मुसलमान हो रहा है,साथ ही मो० सहारा ने सरकार से मांग करते हुए कहा कि जिस प्रकार हिन्दू समाज के उच्च वर्ग की जाती गोश्वामी, सन्यासी, गिरी, को ओबीसी -१ में हस्तांतरीत करने का काम किया है उसी प्रकार मुसलमानों के साथ अनदेखी ना की जाये |
मौके पर पूर्व विधाक अख्तरुल ईमान ने कहा कि वर्त्तमान हालत में मुसलमानों को आरक्षण दे कर हीं आगे बाढाया जा सकता है, मो० ईमान ने कहा कि सरचर कमिटी की सिफारिश पर मसलमानों को आरक्षण दिया जाये ! साथ हीं हमारे मसाले को भी इमानदारी से हल किया जाए
हमारी मांगे
१. बंगाल सरकार की तरह बिहार में भी शेख और और खान जाती के मुसलमानों को ओबीसी में शामिल किया जाये !
२. जिस प्रकार गरीब तबते के के हिन्दू धर्मावलम्बी के विभिन्न जातियों को दलित , एवं महादलित वर्ग बना कर उन्हें सरेआम सरकार के खजाने को बाँट रही है, वही सरकार मुस्लिम गरीबो को अनदेखी कर रही है सरकार से अनुरोध एवं मांग है की बिहार सरकार गरीब तबते की अन्य जाती के मुसलमानो को भी दलित एवं महादलित कोटे में शामिल किया जाये !
वही मुख्य अतिथि ऐवाल मो० समी ने कहा की सरकार को साम्प्रदाइकता से ऊपर उठ कर सभी धर्मो के गरीबो पर ध्यान देने की जरुरत है ये उनका कर्तब्य है, पूर्व-जस्टिस महफूज आलम ने सेमिनार में शिरकत करते हुए कहा – सरकार को गरीब मुसलमानों के प्रतिक भी ध्यान देने की आवश्यकता है, और उनकी मांगों को पूरी करने की जरुरत है !
इस मौके पर वतन विकाश संगठन के प्रदेश अध्यक्ष मो० सय्यदुल जफ़र अंसारी, प्रदेश सचिव शकील आश्मान, प्रोफेसर महमूद नह्सबी, एवं पटना उच्च न्यायालय के अधिवक्ता अनीश अख्तर ने भी मुस्लिम अधिकार सम्मेलन को सम्बोधित किया ,
अन्जारुल हक़ सहारा
अध्यक्ष ,वतन विकाश संगठन
मोबाइल न० – 9939738780

रिपोर्ट अमन सिंह ibn24x7news पटना

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

पटना में एक थानेदार सस्पेंड, एसएसपी ने लिया बड़ा एक्शन

  रिपोर्ट अमन सिंह IBN NEWS पटना पटना के वरीय पुलिस अधीक्षक उपेंद्र शर्मा ने …