Breaking News

पैड़ापुर मिर्जापुर: ग्राम प्रधान द्वारा बनवाये गए नाली की सड़क पर चलना हुआ दूभर तो ग्रामीणों ने चंदे से कराया सड़क की सफाई

ग्राम प्रधान द्वारा बनवाये गए नाली की सड़क पर चलना हुआ दूभर तो ग्रामीणों ने चंदे से कराया सड़क की सफाई
पैड़ापुर-  पहाड़ी ब्लाक के ग्राम पंचायत बेदौली कलाँ मे ग्राम प्रधान द्वारा विश्वकर्मा बस्ती मे नाली का निर्माण कराया गया था जिसका कि निर्माण अब भी अधूरा हैं | नाली बनाते समय नाली की खुदाई से निकली मिट्टी निकली सडक़ पर ही छोड़ दिया गया था |बरसात आने पर राहगिरों के लिए उस सड़क पर चलना दूभर हो गया था जिसके संदर्भ में ग्रामीणों द्वारा ग्राम प्रधान पति पप्पू मोदनवाल जो कि सेक्रेटरी के पद पर तैनात हैं उनसे इसके संदर्भ में कहा गया किंतु वे सड़क की मिट्टी को साफ नही कराया इस संदर्भ में जब संवाददाता ग्राम प्रधान पति से बात किए तो उन्होने कहा कि सफाई कर्मचारी आते हैं हस्ताक्षर बना कर चले जाते हैं आखिर मैं किससे सफाई करू | तदोपरान्त ग्रामीणों ने खुद फावड़ा लेकर सड़क की मिट्टी साफ किये किंतु सफलता न मिलने पर आपस में चंदे से लोगों ने सड़क को साफ कराया |
जबकि इस ग्राम सभा मे चार सफाई कर्मी कि नियुक्ति हुई हैं तथा सफाई कर्मी द्वारा ग्राम सभा में किसी प्रकार का कोई सफाई का कार्य नहीं किया जाता है |अब सवाल यह खड़ा होता है की जिले के मुखिया ने हाल ही में कहा था कि कहीं भी नगरीय या ग्रामीण इलाकों में गंदगी नहीं होनी चाहिए |सभी सफाई कर्मचारियों की जिम्मेदारी है |किंतु जिले के मुखिया के आदेश को ठेंगा दिखाते हुए कर्मचारियों द्वारा सिर्फ हाजिरी बनाई जाती है |वहीं ग्रामीणों का आरोप है कि ग्राम प्रधान सफाई कर्मचारी से कर्मचारियों से महीना लेकर सफाई न करने की खुली छूट दिये हुए हैं |जिससे ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है |
 
रिपोर्ट अंकित मिश्रा ibn24x7news मिर्जापुर

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

चोरी गये सोने चाँदी के जेवरात के साथ 03 अभियुक्त गिरफ्तार –

पुलिस अधीक्षक मीरजापुर “अभिनन्दन” के निर्देशानुसार पुलिस अधीक्षक नगर के पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी नगर के …