Breaking News

पूर्वी चंपारण: जिला परिषद अध्यक्ष श्रीमती प्रियंका जायसवाल ने आज स्वास्थ्य उपकेंद्र का किया उद्घाटन।

जिला परिषद अध्यक्ष श्रीमती प्रियंका जायसवाल ने आज स्वास्थ्य उपकेंद्र का किया उद्घाटन।
पूर्वी चंपारण/ढाका प्रखंड क्षेत्र के फुलवरिया स्वास्थ्य उपकेंद्र का मंगलवार को जिला परिषद अध्यक्ष प्रियंका जायसवाल ने फीता काटकर उदघाटन किया। इस स्वास्थ्य उपकेंद्र में तीन कमरे हैं। जिसमें एक कमरे में मरीज के इलाज के लिए दो बेड की व्यवस्था है। दूसरे कमरे में दवा स्टोर करके रखी गई है। तथा तीसरे कमरे में मरीज जांच के लिए डॉक्टर के बैठने की व्यवस्था किया गया है। स्वास्थ्य उपकेंद्र के बारे में ढाका के पूर्व विधायक पवन जायसवाल ने बताया कि इमरजेंसी सेवा के लिए इस केंद्र पर दूर दूर के मरीज को लाने तथा ले जाने के लिए एम्बुलेंस की व्यवस्था की गई है। तथा साथ में स्वास्थ्य उपकेंद्र पर हमेशा के लिए पर्याप्त दवा भी उपलब्ध रहेगा। साथ साथ श्री जयसवाल ने यह बताया कि यहां के स्थानीय लोगों को स्वास्थ्य संबंधी सभी समस्याओं को देखते हुए इस स्वास्थ्य उपकेंद्र का निर्माण कराया गया है ताकि गरीब बीमार लोगों को मुफ्त उपचार हो सके। आज इस स्वास्थ्य उपकेंद्र का उद्घाटन होने से स्थानीय लोगों में खुशी का माहौल देखा गया है। वही दूसरे ओर क्षेत्र के लोगों ने श्री जयसवाल के द्वारा किए गए इस काम को सराहनीय कार्य बताया है।
इस उद्घाटन के मौके पर डॉक्टर सुधीर कुमार, पूर्व प्रमुख मनोज जायसवाल, जिला पार्षद मिस्बाह-उल-हक, दरोगा साह, रवि कुमार सहित सैकड़ों गणमान्य लोग तथा हजारों की संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।

रिपोर्ट विजय कुमार शर्मा ibn24x7news बिहार

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

पैसेंजर ट्रेन में अपराधियो ने 45 वर्षीय व्यक्ति को गोली मारी

रिपोर्ट तेकनारायण यादव IBN NEWS जमुई बिहार खुशरूपुर स्टेशन पर झाझा पैसेंजर ट्रेन में अपराधियो …