Breaking News

पश्चिमी चम्पारण – मझौलिया प्रखड मे परिसर मे सी पी आई एम एल भाई जी के कार्यकर्ता द्वारा भव्य प्रदर्शन

बिग ब्रेकिंग
मझौलिया प,च
विजय कुमार शर्मा प,च,बिहार
मझौलिया सीपीआई एम एल भाई जी के अंचल कमेटी की ओर से मझौलिया प्रखंड पर केंद्र सरकार तथा बिहार सरकार के सरकारी भ्रष्टाचार महंगाई सरकारी कार्यों में बेरूखी गरीब मजदूरों का शोषण कथा कथा इस क्षेत्र की जनता के आवश्यक मांगों को अविलंब पूरा करने के लिए विशाल धरना प्रदर्शन किया गया जिसमें मजदूर किसान नौजवान छात्र प्रगतिशील बुद्धिजीवी तथा सभी मेहनतकश लोगों ने भाग लिया उनकी मांगों में पिछले साल बाढ़ में मझौलिया प्रखंड का रमपुरवा महानुभाव डुमरी हरपुर गढ़वा पंचायत विशेष प्रभावित रहा ध्वस्त मकान का सरकारी मुआवजा अभी तक पूर्ण रूप से नहीं मिला जिसे जल्द भुगतान किया जाए राशन कार्ड पुराना हो गया है कई परिवार कट कर अलग बन गए हैं जिससे काफी कठिनाई हो रही है कोई भी पेंशन अनुदान सब्सिडी सरकारी योजनाओं में राशन कार्ड अनिवार्य होता है अपना राशन कार्ड बनाया जाए इंदिरा आवास और बने हुए शौचालय का राशि जल्द भुगतान किया जाए आवास सूची में नए परिवार का नाम जोड़कर आवश्यक कार्यवाही की जाए बिरधा पेंशन विधवा पेंशन और विकलांगों का पैसा समय पर भुगतान हो साल 2018 में मझौलिया प्रखंड सूखाग्रस्त है किसानों का फसल बीमा दिया जाए पंचायतों में गरीबी रेखा से नीचे बसर करने वाले लोगों को मुफ्त बिजली दिया जाए मझौलिया चीनी मिल द्वारा पेराई सत्र 2017 का गन्ना मूल्य भुगतान अब तक नहीं हुआ है मिल चलने की तैयारी में है अविलंब पिछले वर्ष का गन्ना मूल्य भुगतान किया जाए सरकार द्वारा चुने गए पंचायत प्रतिनिधियों को विधायक और एमपी की तरह सुविधा और पेंशन दिया जाए रमपुरवा महापंचायत में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कन्या उच्च विद्यालय की व्यवस्था जल्द की जाए सदस्यों ने अपनी मांगों का एक ज्ञापन वीडियो को सौंपा इस धरना प्रदर्शन में संजय दत्त कामरेड राम लखन ठाकुर मुखिया कामरेड भोलू हारून अंसारी सरपंच भाजपा जिला मंत्री कामरेड ओमप्रकाश क्रांति कामरेड डॉक्टर कृष्ण सिंह रामचंद्र दास रामचंद्र स्वामी अंसारी सुभाष सोनी राम प्रसाद चौरसिया कामरेड बिरेंद्र भगत कामरेड लक्ष्मी पटेल जंग बहादुर पटेल मदन पटेल सुरेंद्र सोनी मौजे लाल पटेल आशीष माथुर रोबिन सा गुड्डू यादव शांति देवी संतोष यादव प्रभु पटेल आशा देवी उपसरपंच जयकारो देवी शांति देवी कलावती देवी सहित सैकड़ों कार्यकर्ता सहित भारी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे इस धरना प्रदर्शन की शुरुआत हाई स्कूल चौक से हुई जो बाजार चौक होते हुए प्रखंड कार्यालय परिसर में आया और धरना की शक्ल में बदल गया इस दौरान पूरा मझौलिया लाल झंडे से पटा रहा तथा इंकलाब जिंदाबाद लाल झंडा जिंदाबाद से गुंजित रहा

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

पैसेंजर ट्रेन में अपराधियो ने 45 वर्षीय व्यक्ति को गोली मारी

रिपोर्ट तेकनारायण यादव IBN NEWS जमुई बिहार खुशरूपुर स्टेशन पर झाझा पैसेंजर ट्रेन में अपराधियो …