Breaking News

प,च,बिहार – शिक्षा में बेहतर सुधार के लिए बिहार को मिला अवाॅर्ड

*शिक्षकों को अयोग्य कहने वालों को जवाब।*
विजय कुमार शर्मा प,च,बिहार
बिहार के नियोजित शिक्षक राज्य को यह अवार्ड के मिलने से खुशी व्यक्त करते हुए गौरवान्वित महसूस कर रहें हैं। नियोजित शिक्षकों की माँग है कि कम- से- कम इस उपलब्धि पर तो बिहार सरकार व माo शिक्षा मंत्री जी राज्य के नियोजित शिक्षकों को पेंशन आदि सुविधाओं सहित ससमय सम्मानजक समान वेतन दें। सरकार शिक्षकों को चिंता मुक्त व गैर शैक्षिक कार्यों से मुक्त रखे तो शिक्षा के क्षेत्र में और भी इजाफा हो सकेगा। लेकिन शिक्षक सरकार की उपेक्षा के शिकार हैं जिसका उनके मानसिक क्रियाकलाप पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ता है। शिक्षकों को ससमय व सम्मानजनक वेतन आदि नहीं मिलने से उनका आर्थिक व मानसिक ह्रास होता है। सरकार को चाहिए कि शिक्षकों को सभी प्रकार के चिंताओ से मुक्त रखें ताकि वें गुणवत्तापूर्ण शिक्षा हेतू चिंतामुक्त होकर शिक्षण कार्य करते हुए भविष्य के राष्ट्र निर्माण में क्षमतानुसार अपना सर्वश्रेष्ट योगदान दे सकें। उक्त बातें TET STET उत्तीर्ण नियोजित शिक्षक संघ TSUNSS गोपगुट बिहार के पश्चिम चम्पारण जिला सोशल मीडिया प्रभारी सुनिल कुमार ‘राउत’ ने कही। उन्होंने इस उपलब्धि पर सभी शिक्षकों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए उन्हें बधाई व धन्यवाद भी दिया।
गौरतलब हो कि ”शिक्षा के क्षेत्र में सबसे बेहतर सुधार के लिए बिहार को अवाॅर्ड मिला है। गुरुवार को दिल्ली में आयोजित एक कार्यक्रम में उप राष्ट्रपति वैंकेया नायडु ने शिक्षा मंत्री कृष्णनंदन प्रसाद वर्मा को यह अवाॅर्ड दिया। मौके पर आयुक्त विपिन कुमार आदि मौजूद थे। पिछले 12-13 वर्षों में बिहार में स्कूलों से बाहर रहने वालों छात्र-छात्राओं की संख्या एक प्रतिशत से भी कम रह गई है। पहले यह 12.5 प्रतिशत थी। स्कूलों में आधारभूत संरचना विकसित हुई है। साढ़े तीन लाख शिक्षकों के नियोजन से पढ़ाई में सुधार हुई है। स्कूल में बच्चों की संख्या में खासी बढ़ोत्तरी हुई है। यह राज्य के लिए अहम उपलब्धि है।”
बिहार के नियोजित शिक्षक उक्त उपलब्धि पर हर्ष व गर्व महसूस कर रहें हैं।

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

पैसेंजर ट्रेन में अपराधियो ने 45 वर्षीय व्यक्ति को गोली मारी

रिपोर्ट तेकनारायण यादव IBN NEWS जमुई बिहार खुशरूपुर स्टेशन पर झाझा पैसेंजर ट्रेन में अपराधियो …