Breaking News

नानपारा बहराइच:- बिजली विभाग की बड़ी लापरवाही कभी भी हो सकता है बड़ा हादसा

नानपारा बहराइच:- बिजली विभाग की बड़ी लापरवाही कभी भी हो सकता है बड़ा हादसा
जिला बहराइच में आए दिन हो रहे हादसों के बावजूद बिजली विभाग थोड़ा सा भी सचेत नहीं दिख रही है कई घटनाएं घटित हुई उसके बावजूद एप्लीकेशन पीड़ितों द्वारा भी बिजली विभाग को दी गई लेकिन उस पर भी कोई सुनवाई नहीं हुई ऐसा ही एक मामला जिला बहराइच के तहसील नानपारा अंतर्गत नानपारा देहाती में ग्राम भग्गापुरवा नई बस्ती निकट सहादत फिल्ड ग्राउंड नानपारा मैं लापरवाही का ही वाकया सामने है संलग्न तस्वीर में देखा जा सकता है कि खंबे पर तार चिड़िया के घोसले की तरह लगे हुए हैं और छत से होकर के तार जुड़े हुए हैं और घर से बिल्कुल सटा खंभा लगाया गया है आए दिन पीड़ितों का कहना है कि तार जलते रहते हैं और उसका आग छत पर गिरता है जिससे कभी भी घर में आग लग सकती है और पूरे परिवार सहित नष्ट हो सकते हैं खंभा बिल्कुल घर से सटा हुआ लगा है |
जिससे कई घरों में आग लगने की आशंका कभी भी घटना में बदल सकती है पीड़ितों ने बिजली विभाग को प्रार्थना पत्र भी दिया है कि खंभा घर की तरफ से हटाकर रास्ते के दूसरी तरफ लगा दिया जाए जैसे कि अन्य खंबे लगे हैं लेकिन बिजली विभाग द्वारा कोई कार्यवाही नहीं की गई आपको अवगत कराता चलूं की सड़क के दूसरी तरफ भी खंबा लगने का स्थान है।

रिपोर्ट विवेक कुमार श्रीवास्तव  ibn24x7news बहराइच

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

द्वितीय विश्व युद्ध का हीरो पायलट सरदार दिलीप सिंह मजेठिया नहीं रहे—-

प्रणव तिवारी,उपसम्पादक गोरखपुर -द्वितीय विश्वयुद्ध के हीरो पायलट सरदार दिलीप सिंह मजीठिया पे अपने जीवन …