Breaking News

नरकटियागंज:- नगर की साफ सफाई सोशल मीडिया के हवाले

Ibn24x7news नरकटियागंज संवाददाता चंदन गोयल
नरकटियागंज:- नरकटियागंज नगर में अलग अलग वार्ड में कचरो का अंबार नाली के उपर स्लैप नहीं हैं। हल्की सी बारिश में सड़के तलाब रुप ले लेते है और यहां जनप्रतिनिधि से लेकर सरकार के अधिकारी तक केवल कागजी खानापूर्ति में दिखाते है कि विकास जारी है। वहीं सोशल मीडिया में नगर सभापति राधेश्याम तिवारी ग्रीन नगर का सपने देख रहे हैं और धरातल पर कुछ नहीं दिखता हैं।ज्ञात हो साल भर पहले एक बच्चा नाली में गिर गया था। जिससे मौके पर ही बच्चे की मौत हो गयी थी और बताया जाता है कि स्लैप टूटे होने से नाली में गिर गया जिससे मौत हो गई। तभी नगर प्रशासन हरकत में आया और काग़ज़ी खानापूर्ति कर नगरवासी को दिखाया गया की जल्द से जल्द नाली के टूटे स्लैप सही कर लिए जायेंगे।लेकिन सालो बीत जाने पर भी सभी वार्ड का स्लैप टूटे हुए पड़े हैं।वही वीओ ने बताया कि नरकटियागंज के नगर वाशियो ने इनका जमकर विरोध किया और कहा कि नगर प्रशाशन केवल बैठक कर कागजी खानापूर्ति और मीडिया के नजरो में बना रहती है लेकिन कार्य कुछ भी नहीं करती है इसके साथ भी छात्रों ने भी प्रदर्शन किया और कहा कि हम। कई बार नाली में गीर गए और हमारे कपड़े के साथ हाथ पैर टूट गए बच्चों ने एसडीएम अंकल से जल्द से जल्द सुधार करने को कहा गया हैं।

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

पैसेंजर ट्रेन में अपराधियो ने 45 वर्षीय व्यक्ति को गोली मारी

रिपोर्ट तेकनारायण यादव IBN NEWS जमुई बिहार खुशरूपुर स्टेशन पर झाझा पैसेंजर ट्रेन में अपराधियो …