Breaking News

देवरिया – स्वाट टीम एवं थाना बनकटा पुलिस द्वारा गोली मारकर लूट करने वाले दो अभियुक्तों को पिस्टल के साथ किया गया गिरफ्तार

Ibn24x7news रिपोर्ट सुभाष चन्द्र यादव

देवरिया -दिनांक-25.06.18 को रतसिया कोठी प्राइमरी स्कूल के पास थाना क्षेत्र बनकटा जनपद देवरिया श्री अजय कुमार सिंह पुत्र स्व0 रमाशंकर सिंह निवासी रतसिया कोठी थाना बनकटा जनपद देवरिया अपने बेटे प्रियांशु के साथ सेण्ट्रल बैंक प्रतापपुर से 398000 रुपये एक बैग में व जरुरी कागजात लेकर अपनी मोटरसाईकील से गांव जा रहे थे कि दिन के करीब 01 बजे एक मोटरसाइकिल से 03 अज्ञात बदमाशों ने गोली मारकर रुपयों से भरे बैग को लूट कर बिहार के तरफ भाग गये थे जिसके सम्बन्ध में थाना बनकटा पर मु0अ0सं0 107/18 धारा 394,307 भादंसं का अभियोग श्री अजय कुमार सिंह की तहरीर पर पंजीकृत गया था।
उल्लेखनीय है कि उपरोक्त घटना के अनावरण एवं अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु *पुलिस अधीक्षक श्री रोहन पी0 कनय* द्वारा स्वाट टीम एवं प्रभारी निरीक्षक को संयुक्त रूप से निर्देश दिये गये कि घटना का अनावरण कर अतिशीघ्र अभियुक्तों की गिरफ्तारी करना सुनिश्चित करें, जिसके परिप्रेक्ष्य मेंः-
घटना के शीघ्र अनावरण हेतु अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी श्री सुरेन्द्र बहादुर सिंह व क्षेत्राधिकारी भाटपाररानी के निकट पर्यवेक्षण में दो टीमें क्रमशः स्वाट टीम प्रभारी श्री अनिल कुमार यादव की संयुक्त सर्विलांस टीम व थानाध्यक्ष श्री देवेन्द्र सिंह यादव थाना बनकटा मय थाना फोर्स का गठन किया गया । दिनांक 13.07.2018 को मुखबिर की सूचना पर अकटही बाजार के पूरब पुलिया के पास से घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल व लूटा गया रुपया 193000 व लूट के रुपये 20000 से खरीदी गयी एक अदद पिस्टल 32 बोर व घटना में प्रयुक्त एक अदद पिस्टल 32 बोर मय 02 अदद कारतूस जिंदा 32 बोर व एक अदद अधार कार्ड व 03 अदद पासबुक सेण्ट्रल बैंक आफ इण्डिया समय करीब 06.30 बजे अभियुक्तगण बृजेश यादव उर्फ बृझन पुत्र महेन्द्र यादव निवासी-कठघरा थाना-बनकटा देवरिया व मुन्ना यादव पुत्र स्व0 महेन्द्र यादव निवासी- कुकुरघाटी थाना-खामपार जनपद-देवरिया को गिरफ्तार किया गया तथा घटना में शामिल तीसरा अभियुक्त भोला अंसारी पुत्र किताबुद्दीन अंसारी निवासी खड़ेसर थाना भाटपाररानी जनपद देवरिया का भी नाम प्रकाश में आया है। मु0अ0सं0 107/18 धारा 394,307 भादंसं में धारा 411 भादंसं का बढ़ोत्तरी की गयी तथा बरामद नाजायज पिस्टल 32 बोर के सम्बन्ध में अभियुक्त बृजेश यादव उर्फ बृझन यादव उपरोक्त के विरुद्द मु0अ0सं0 114/18 धारा 3/25 आम्र्स एक्ट, अभियुक्त मुन्ना यादव उपरोक्त के विरुध्द मु0अ0सं0 115/18 धारा 3/25 आम्र्स एक्ट का अभियोग पंजीकृत कर नियमानुसार कार्यवाही की गयी।
*नाम पात अभियुक्तगणः-*
1. बृजेश यादव उर्फ बृझन पुत्र महेन्द्र यादव, निवासी कटघरा थाना बनकटा जनपद देवरिया
2. मुन्ना यादव पुत्र स्व0 महेन्द्र यादव निवासी कुकुरघाटी थाना खामपार जनपद देवरिया
*बरामदगी का विवरणः-*
1. 1,93,000 रुपया
2. दो अदद पिस्टल 32 बोर
3. दो अदद जिंदा कारतूस
4. एक अदद आधार कार्ड
5. तीन अदद पास बुक सेण्ट्रल बैंक आफ इण्डिया व
6. एक अदद मोटरसायकिल पैशन प्रो रंग लाल बिना नम्बर की
*अभियुक्त बृजेश यादव उर्फ बृझन का आपराधिक इतिहासः-’*
1. मु0अ0सं0 193/17 धारा 394,411 भादंसं थाना सलेमपुर
2. मु0अ0सं0 400/17 धारा 392,411 भादंसं थाना रुद्रपुर
3. मु0अ0सं0 509/17 धारा 3(1) यूपी गै0एक्ट थाना रुद्रपुर
4. मु0अ0सं0 530/17 धारा 307 भादंसं थाना कोतवाली
5. मु0अ0सं0 518/17 धारा 395,397 भादंसं कोतवाली
6. मु0अ0सं0 86/16 धारा 41,411,414,420,467,468 भादंसं थाना बनकटा
7. मु0अ0सं0 107/18 धारा 394,307,411 भादंसं थाना बनकटा
8. मु0अ0सं0 114/18 धारा 3/25 आ0एक्ट थाना बनकटा
*अभि0 मुन्ना यादव का अपराधिक इतिहासः-*
1. मु0अ0सं0 332/17 धारा 41,411,420,467,468 भादंसं थाना सलेमपुर
2. मु0अ0सं0 304/17 धारा 394,411,120ठ, भादंसं थाना सलेमपुर
3. मु0अ0सं0 324/17 धारा 3/25 आम्र्स एक्ट थाना सलेमपुर
4. मु0अ0सं0 4/18 धारा 3(1) उ0प्र0गि0अधि0 थाना सलेमपुर
5. मु0अ0सं0 107/18 धारा 394,307,411 भादंसं थाना बनकटा
9. मु0अ0सं0 115/18 धारा 3/25 आम्र्स एक्ट थाना बनकटा
*गिरफ्तारी करने वाली टीमः-*
1. उ0नि0 श्री अनिल यादव ( प्रभारी स्वाट टीम)
2. उ0नि0 श्री देवेन्द्र सिंह यादव, थानाध्यक्ष बनकटा
3. उ0नि0 श्री राम प्रताप यादव, थाना बनकटा
4. का0 धनन्जय कुमार श्रीवास्तव (स्वाट टीम)
5. का0 अरूण खरवार (स्वाट टीम)
6. का0 प्रशांत शर्मा (स्वाट टीम)
7. का0 मेराज खान (स्वाट टीम)
8. का0 विमलेश सिंह (सर्विलांस शाखा)
9. का0राहुल सिंह (सर्विलांस शाखा)
10. का0 श्रवण कुमार गिरि थाना बनकटा
11. का0 राहुल कुमार वर्मा थाना बनकटा
12. का0रविशंकर यादव थाना बनकटा
13. का0 रामराज यादव थाना बनकटा
14. का0 धीरेन्द्र प्रताप सिंह थाना बनकटा
15. का0 नीतिश कुमार थाना बनकटा
16. का0 देवेश कुमार शुक्ला थाना बनकटा
17. का0मनोज कुमार गोंड थाना बनकटा।
*2- लगभग 2 लाख कीमत की आठ एण्ड्रायड मोबाइल के साथ दो शातिर लुटेरे गिरफ्तार-*
जनपद देवरिया मे बढते मोबाइल चोरी , छिनैती व लूट सेे सम्बन्धित बढते अपराध एवं अपराधियो पर अंकुश लगाने व पूर्व मे घटित घटनाओ के शीघ्र अनावरण हेतु *पुलिस अधीक्षक देवरिया श्री रोहन पी. कनय* द्वारा जनपदीय पुलिस व साइबर क्राइम सेल को सख्त निदेर्शित किया गया।
जिसके परिप्रेक्ष्य मे-
दिनाॅक 09.07.2018 को वादी श्री आसिफ मोहम्मद द्वारा साइबर क्राइम सेल मे प्रार्थना पत्र प्रस्तुत किया गया कि कुछ अज्ञात व्यक्तियों द्वारा हमारा मोबाइल फोन हमसेे छीन लिया गया है। जिसके सम्बन्ध मे थाना कोतवाली देवरिया मे सुसंगत धाराओं मे अभियोग पंजीकृत किया गया, तथा जांच साइबर क्राइम सेल को सौपीं गयी।
उक्त प्रकरण के परिप्रेक्ष्य मे आज दिनाॅक 13.07.2018 को श्री शशांक शेखर राय प्रभारी निरीक्षक ईगल टीम मय हमराही कर्मचारी गण रोडवेज बस स्टैण्ड पर मौजूद थे कि उसी समय उ0नि0 श्री शिवबचन यादव थाना कोतवाली वहाॅ पर आ पहुॅचे। तत्पश्चात आपस मे अपराध एवं अपराधियों के बारे मे बातचीत चल रही थी कि मुखबिर द्वारा सूचना दी गयी कि साहब रूद्रपुर मोड के पास दो संदिग्ध व्यक्ति हाथ मे ढेर सारे मोबाइल फोन लेके खडे है किसी को बेंचने के फिराक मे है जल्दी किया जाय तो पकडा जा सकता है। इस सुचना पर विश्वास कर पुलिस टीम रूद्रपुर मोड पर पहुची तो दो संदिग्ध व्यक्ति पुलिस टीम को देखते ही भागने लगे , इस पर पुलिस टीम द्वारा कुछ दूरी पर दौडाकर दोनो व्यक्तियों को पकड लिया गया। पकडे गये व्यक्तियों से नाम पता पूछने पर उन्होने अपना नाम 1. रवि निषाद पुत्र सूर्यभान निषाद सा0 पैकौली थाना भलुअनी देवरिया, 2. कमलेश वर्मा पुत्र राम बडाई वर्मा सा0 अबुबकर नगर थाना कोतवाली सदर देवरिया बताये। जामा तलाशी लेने पर रवि के पास से 05 अदद एण्ड्रायड मोबाइल फोन व कमलेश के पास से 03 अदद मोबाइल फोन बरामद किया गया। उक्त मोबाइलो के कागजात मांगे गये तो दिखाने मे असमर्थ रहे। पुलिस टीम द्वारा कडाई से पुछताछ करने पर बताये कि साहब हम लोग सूनसान रास्ते पर मिले व्यक्तियो को डरा धमकाकर व मारपीट कर मोबाइल लूट लेते है व कुछ दिनो पश्चात व्स्ग् के माध्यम से अन्जान व्यक्तियों को कम दाम मे बेंच देते है। इसी प्रकार हम लोग अपना व अपने परिवार का रोजी रोटी चलाते है ,यही हमारा पेशा है। बरामद मोबाइलों के बारे मे साइबर क्राइम सेल द्वारा छानबीन की गयी तो ज्ञात हुआ कि वादी श्री आसिफ से लॅूटी गयी मोबाइल भी उनके पास से बरामद है, पकडे गये दोनो अभियुक्तों द्वारा वादी श्री आसिफ से मोबाइल लूटने की घटना को स्वीकार किया गया। इस सम्बन्ध मे थाना कोतवाली पर मु0अ0सं0 634/2018 धारा 392/412/413/506 के तहत आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।
*गिरफ्तार अभियुक्तगण-*
1. रवि निषाद पुत्र सूर्यभान निषाद सा0 पैकौली थाना भलुअनी जनपद देवरिया।
2. कमलेश वर्मा पुत्र राम बडाई वर्मा सा0 अबुबकर नगर थाना कोतवाली सदर देवरिया।
*बरामदगी का विवरण-*
1. रेडमी एण्ड्रायड एम0आई0 कम्पनी मोबाइल -05 अदद।
2. लेनेवो कम्पनी एण्ड्रायड मोबाइल -01 अदद।
3. विवो कम्पनी एण्ड्रायड मोबाइल – 01 अदद।
4. ओप्पो कम्पनी मोबाइल – 01 अदद।
*पंजीकृत अभियोग-*
मु0अ0सं0 – 0634/2018।
धारा-392, 506 भादवि0।
बढोतरी धारा – 412, 413 भाअवि0।
*गिरफ्तार करने वाली टीम-*
श्री शशांक शेखर राय प्रभारी निरीक्षक ईगल टीम देवरिया।
उ0नि0 श्री विनोद यादव ईगल टीम देवरिया।
उ0नि0 श्री शिवबचन यादव थाना कोतवाली देवरिया।
का0 सुदामा यादव ईगल टीम देवरिया।
का0 योगेन्द्र ईगल टीम देवरिया।
का0 चन्दन ईगल टीम देवरिया।
का0 अनिल कुमार ईगल टीम देवरिया।
का0 चन्द्रशेखर यादव साइबर क्राइम सेल देवरिया।
का0 दीपक सेानी साइबर क्राइम सेल देवरिया।
का0 राजेश तिवारी साइबर क्राइम सेल देवरिया।

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

देवरिया – शान्ति व कानून व्यवस्था बनाये रखने हेतु अर्द्धसैनिक बलों द्वारा क्षेत्र में किया गया पैदल गस्त

Ibn news Team DEORIA सुभाष यादव आगामी त्यौहार व लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 के दृष्टिगत शान्ति …