Breaking News

देवरिया – थाना भाटपाररानी पुलिस द्वारा पाॅच अदद गौवंशीय पशु के साथ दो अभियुक्त को किया गया गिरफ्तारः

Ibn24x7news रिपोर्ट सुभाष चन्द्र यादव
पुलिस अधीक्षक देवरिया श्री रोहन पी0 कनय द्वारा अपराध एवं अपराधियो पर अंकुश लगाने हेतु उनके विरूद्ध अभियान चलाकर त्वरित कार्यवाही करने हेतु जनपदीय पुलिस को निर्देशित किया गया, जिसके परिप्रेक्ष्य में जनपदीय पुलिस द्वारा निम्न कार्यवाही किया गयाअट्औ कुमार रवि मय हमराहियान उ0नि0 शिव प्रकाश रायएका0 कुन्दन पासवानए का0 जितेन्द्र यादव के साथ प्रस्थान कर देखभाल क्षेत्रए चेकिंग संदिग्ध व्यक्तिध्वाहनए वांछित अभियुक्तए अवांछनीय तत्व में ग्राम अहिरौली तिवारी में मौजूद थे कि and जरिये मुखबीर सूचना मिली कि 01 क्रीम रंग की मैजिक में कुछ गोवंशी पशु लदे हैं जो कटने के लिये भाटपाररानी से होकर टीकमपार के रास्ते बिहार जाने वाले है इस सूचना पर प्रभारी निरीक्षक मय हमराहियान मय मुखबीर को साथ लेकर अहिरौली तिवारी से प्रस्थान कर टीकमपार शहीद पार्क के सामने वाहन चेकिंग करने लगे कि कुछ समय बाद भाटपाररानी की तरफ से 01 क्रीम रंग की मैजिक आती दिखायी दी कि मुखबीर खास इशारा कर हट बढ़ गया मैंजिक के नजदीक आने पर हमराही कर्मचारी गण की मदद से मैजिक को रोक दिया गया मैजिक गाड़ी नं0 यूपी 52 टी 1215 में 03 राशि गाय व 01 राशि बछिया व 01 राशि बछड़ा पैर व गर्दन बांधकर निर्दयतापूर्वक लाये गये हैं वाहन उपरोक्त पर 02 व्यक्ति बैठे मिले जिनसे बारी. बारी से नाम व पता पूछा गया तो अपना नाम *1 विरेन्द्र जायसवाल पुत्र स्व0 राजनाथ जायसवाल ग्राम रामपुर बुजुर्ग थाना बनकटा जनपद देवरिया 2 मन्टू तिवारी पुत्र ध्यान तिवारी ग्राम टीकमपार थाना भाटपार रानी जनपद देवरिया* बताया गाड़ी से गाय व बछड़ो को ले जाने के सम्बन्ध में वैद्य कागजात मांगा गया तो दिखाने से कासिर रहे तथा बताये कि हमलोग आस.पास के गांवो से कम दाम में खरीदकर टीकमपार के रास्ते वध हेतु बिहार में अधिक दामों में बेच देते है। अभियुक्तगण का यह कार्य धारा 3/5a/8 गोवध निवारण अधि0 व धारा 11 पशु क्रुरता अधि0 का कारण अपराध बताकर मय वाहन व गाय बछड़ो को कब्जेय में लेकर अभियुक्तरगण के विरू नियमानुसार विधिक कार्यवाही की गयी ।
*02.-03 वांछित अभियुक्त गिरफ्तार-* दिनांक 09.08.2018 को जनपदीय पुलिस द्वारा 04 वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया, जिनका विवरण निम्नवत है-
➡थाना-रामपुर कारखाना-मु0अ0सं0-282/2018, धारा-419,420,467,468,471 भादवि0 01.गोपाल पुत्र सुरेश्वर श्रीवास्तव 02. अमृत श्रीवास्तव पुत्र गोपाल सा0 सेक्टर 3 सालिकग्राम, थाना शाहपुर, जनपद गोरखपुर 03. श्रवण पुत्र गया लाल सा0 शिवपुर ,थाना शाहपुर, जनपद देवरिया

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

चोरी गये सोने चाँदी के जेवरात के साथ 03 अभियुक्त गिरफ्तार –

पुलिस अधीक्षक मीरजापुर “अभिनन्दन” के निर्देशानुसार पुलिस अधीक्षक नगर के पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी नगर के …