Breaking News

देवरिया :- डीएम व एसपी सलेमपुर व खुखुन्दू में आयोजित थाना सम्पूर्ण समाधान दिवस में जन समस्याओं की, किए सुनवायी

Ibn news ब्यूरो रिपोर्ट देवरिया

समस्याओं का समयबद्धता के साथ निस्तारित किए जाने के दिए निर्देश

सलेमपुर कोतवाली में डीएम व एसपी पूर्वान्ह् 11.30 बजे एवं खुखुन्दू थाने में अपरान्ह् 01.15 बजे पहुॅच कर जन फरियादों से हुए रुबरु

देवरिया (सू0वि0) 25 सितम्बर। आज आयोजित थाना सम्पूर्ण समाधान दिवस में समस्याओं के निस्तारण का जायजा लेने जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन एवं पुलिस अधीक्षक डा श्रीपति मिश्र सलेमपुर कोतवाली एवं खुखुंदू थाने में पहुॅच कर जन सुनवायी किए। उपस्थित राजस्व व पुलिस विभाग के अधिकारियों/कर्मचारियों को समस्याओं का समयबद्धता के साथ निस्तारण किए जाने के निर्देश दिए। कहा गया कि निस्तारण में किसी भी प्रकार की कोई कोताही नही होनी चाहिए। फरियादियों के प्रति पूरी संवेदशीलता बरतते हुए आने वाले हर समस्या का त्वरित रुप से समाधान सुनिश्चित किया जाना चाहिए।
जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक पूर्वान्ह् 11.30 बजे सलेमपुर कोतवाली में पहुॅचें। जहां अधिकारी द्वय फरियादियों की एक-एक समस्याओं की सुनवायी किए। जिलाधिकारी ने इस दौरान आनलाईन खसरा फीडिंग कार्य की प्रगतियों की जानकारी उपस्थित राजस्व निरीक्षकों एवं लेखपालो से की । उन्होने सख्त रुप से यह निर्देश दिया कि इस कार्य में किसी भी प्रकार का कोई विलम्ब न हो। खसरा में जो त्रुटियां हो, लेखपाल उसका स्वतः संज्ञान लेतेे हुए उसे दुरुस्त करेगें।
इसके उपरान्त जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक अपरान्ह् 01.15 बजे खुखुन्दू थाने में पहुॅच कर उपस्थित जनो की समस्याओं को सुने व आवश्यक निर्देश दिए। डीएम व एसपी ने राजस्व व पुलिस विभाग को निर्देश दिए कि जिस स्तर पर संयुक्त जांच टीम की आवश्यकता हो, उसमें फौरीतौर पर मौके पर राजस्व व पुलिस कर्मी जाएं और निष्पक्षता बरतते हुए उस प्रकरण का निस्तारण करें। सभी प्रकरण तय समय सीमा के अन्तर्गत अनिवार्य रुप से निस्तारित किए जाएं। इस दौरान आनलाईन खसरा फीडिंग की भी जानकारी किए।
सलेमपुर सम्पूर्ण समाधान दिवस में ज्वाइन्ट मजिस्ट्रेट/एसडीएम सलेमपुर गुंजन द्विवेदी, कोतवाल सलेमपुर एवं खुखुन्दू थाने में थानाध्यक्ष नवीन चौधरी सहित संबंधित राजस्व निरीक्षक, लेखपाल व पुलिस कर्मी गण आदि उपस्थित रहे।
प्रचारित प्रसारित द्वारा सूचना विभाग देवरिया।

About IBN NEWS

Check Also

चोरी गये सोने चाँदी के जेवरात के साथ 03 अभियुक्त गिरफ्तार –

पुलिस अधीक्षक मीरजापुर “अभिनन्दन” के निर्देशानुसार पुलिस अधीक्षक नगर के पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी नगर के …