Breaking News

देवरिया – एक अदद चोरी की मोटरसाईकिल के साथ एक अभियुक्त गिरफ्तार

Ibn24x7news रिपोर्ट सुभाष चन्द्र यादव देवरिया

पुलिस अधीक्षक देवरिया श्री रोहन पी0 कनय* द्वारा अपराध एवं अपराधियो पर अंकुश लगाने हेतु उनके विरूद्ध अभियान चलाकर त्वरित कार्यवाही करने हेतु जनपदीय पुलिस को निर्देशित किया गया, जिसके परिप्रेक्ष्य में जनपदीय पुलिस द्वारा निम्न कार्यवाही किया गया –
एक अदद चोरी की मोटरसाईकिल के साथ एक अभियुक्त गिरफ्तार-*
थानाध्यक्ष खामपार उपनिरीक्षक श्री राजेंद्र प्रसाद सिंह, उ0नि0 श्री विजय कुमार सरोज मय हमराह का0 बाबूलाल यादव थाना खामपार के मु0अ0सं0 126/18 धारा 379,411 भादवि से सम्बन्धित अभियुक्त की तलाश मे हाता बाजार मे मौजूद थे कि जरिये मुखबीर खास सूचना मिली की ग्राम श्रीरामपुर थाना खामपार से 1 दिन पहले चोरी की गयी मोटर साईकिल को लेकर एक व्यक्ति भवानी छापर की तफर से हाता बाजार की तरफ आ रहा है एवं बिहार प्रान्त जाने की फिराक में है। मुखबीर खास की इस सूचना पर विश्वास करते हुए थानाध्यक्ष खामपार मय हमराहीगण एवं मुखबीर के साथ हाता बाजार से कुछ दूरी पर वन चौराहे पर पहूचे थे कि भवानी छापर की तरफ से एक व्यक्ति मोटर साईकिल चलाते हुए आते दिखाई दिया, जिसे मुखबीर खास के द्वारा इशारा करके, हट बढ़ गया। पुलिस टीेम द्वारा उक्त गाड़ी को रोकने का प्रयास किया तो पीछे मुड़कर भागना चाहा परन्तु उसे घेरकर पकङ लिया गया। उक्त व्यक्ति से नाम पता पुछने पर उसने अपना नाम मनीष भगत पुत्र स्व0 भुनेश्वर भगत निवासी चन्दौर थाना दरौली जिला सीवान बिहार बताया । मोटर साईकिल के सम्बन्ध मे पूछताछ करने पर बताया कि यह मोटर साईकिल चोरी की है। जिसे मैने दिनांक 17.7.18 की रात श्रीरामपुर से चुराया था । जिसको आज बिहार ले जा कर बेचने वाला था । अभियुक्त को यह कृत धारा 379, 411 भादवि का दण्डनीय अपराध है।

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

मवई अयोध्या – प्रख्यात सिद्ध पुरुष बाबा नेवलदास की तपोस्थली उमापुर स्थित समाधि की चौखट पर हाईकोर्ट के न्यायाधीश ने टेका माथा

  मुदस्सिर हुसैन IBN NEWS अयोध्या – दिनांक 15 अप्रैल 2024 को पटना हाईकोर्ट के …