Breaking News

झाँसी – समाज कल्याण विभाग के तत्वावधान में ग्राम घाट कोटरा में लगा पेंशन शिविर

Ibn24x7news रिपोर्ट – महेन्द्र सिंह सोलंकी ब्यूरो चीफ झाँसी

झाँसी 28 जुलाई। जिले के विकास खण्ड मऊरानीपुर अंतर्गत ग्राम पंचायत घाट कोटरा के नवीन पंचायत भवन में समाज कल्याण विभाग के तत्वावधान में पेंशन शिविर पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि डॉ विष्णु राय की अध्यक्षता एवं ए डी ओ समाज कल्याण आलोक व्यास की देख रेख में लगाया गया।
पेंशन शिविर में ग्राम के पात्र बृद्धा पेंशन, विधवा पेंशन, विकलांग पेंशन के लाभार्थियों के फार्म भरे गए। साथ ही पेंशन से संबंधित समस्याओं का मौके पर ही निस्तारण किया गया। शिविर में करीब 125 सभी प्रकार के पेंशन के पात्र लाभार्थियों का चयन कर फार्म भरे गए। इस मौके पर समाज कल्याण सुपरवाइजर शैलेन्द्र कुमार,सागर भट्ट, ग्राम प्रधान कालीचरण राय, प्रमोद कुमार शर्मा,चिकित्साधिकारी डॉ ए के सिंह, ग्राम पंचायत अधिकारी महेंद्र पटेल, खलवल सिंह, दिनेश सिंह गौर,शेरू अहिरवार, गुलाब सिंह, दशरथ सिंह, सेवक रैकवार, सहित ग्रामीण जन मौजूद रहे।

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

मवई अयोध्या – होनहार विरवान के होत चीकने पात वाली कहावत को बाबा बाजार क्षेत्र के ग्राम महुलारा निवासिनी अंजू वैश्य ने किया चरितार्थ

मुदस्सिर हुसैन वाह_अंजू वैश्य वाह!   बधाईयो का सिलसिला जारी, कानून कि अभी और उच्च …