Breaking News

झाँसी – शराब बंदी की मांग को लेकर जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन

शराब पीने से भारतीय संस्कृति पर पड़ रहा है बुरा असर।
शराब पीने से लोग भूल जाते है मर्यादा।
ब्यूरो चीफ झाँसी।
रिपोर्ट – महेन्द्र सिंह सोलंकी।
झाँसी 15 नवंबर। ऑल इंडिया जमीयतुल क़ुरैश सामाजिक संस्था के एक प्रतिनिधि मंडल ने मो0 कलाम कुरेशी राष्ट्रीय महासचिव के नेतृत्व में शराब बंदी की मांग को लेकर जिलाधिकारी झाँसी को मा0 प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री महोदय को संबोधित एक ज्ञापन सौंपा।
ज्ञापन में बताया गया कि शराब जिसे हर धर्म हर समाज में बुराई समझा जाता है और पवित्र धर्म इस्लाम में इसे पूरी तरह से हराम समझा जाता है और वह भी इसलिए कि नशे में रहते हुए आदमी अपनी मान मर्यादा अपने बड़ो की इज्ज़त को भूल जाता है। और नशे में धुत रहते हुए अक्सर ऐसे कारनामे कर गुजरता है जो कतई बर्दाश्त के लायक नहीं होते है। पैग़म्बर मोहम्मद साहब ने शराब को बुराई की माँ बताया है पवित्र कुरान में भी शराब को हराम बुरा बताया गया है। इसलिए जश्ने ईदमिलादुन्नबी के दिन आगामी 20 व 21 नवम्बर को पूरे देश में केंद्र व राज्य सरकारों द्वारा शराब बंदी लागू की जाए। नशा उत्पन्न करने वाले उत्पादों तम्बाकू,चरस, अफीम, गाँजा, शराब, स्मेक आदि से सरकारी खजानो की भी सेहत पर इनका बुरा असर पड़ रहा है। देश में शराब बंदी होने से स्वच्छ वातावरण पर भी बड़ा असर पड़ेगा व देश खुशहाली व विकास की ओर अग्रसर होगा। सरकारी आंकड़े खुद बया करते है कि कैसे केन्द्र व राज्य सरकारों के महकमे इन नशा उत्पाद से होने वाली बीमारियों और खतरों से निपटने के लिए अपनी ओर से करोड़ों अरबो रुपये प्रचार प्रसार में खर्च कर रही है। साथ ही नशा मुक्ति अभियान को लेकर स्वास्थ्य विभाग व अस्पतालों आदि में भारी धनराशि खर्च की जाती है। समय समय पर जागरूक संगठन व समाज के चिंतकों द्वारा इन उत्पादों को बंद करने के लिए सरकार से मांग की जाती रही है। ऑल इंडिया जमीयतुल क़ुरैश ने भी पूरी तरह से शराब बंदी की मांग की है। इस दौरान बब्लू आज़ाद,शमीम खान एड0, हैदर कुरैशी, अली अहमद कुरेशी,वीर सिंह रायकवार, सूर्यप्रकाश राय एड0,जाबेद अंसारी, निजाम कुरैशी, इमरान कादरी,सय्यद अतहर शरीफ खान अली,आरिफ कुरैशी, रसीद अंसारी आदि लोग उपस्थित रहे।

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

हर्बल लाइफ कम्पनी, लाइफ स्टाइल कोचिंग प्रोग्राम के द्वारा सैकड़ों लोगों का किया गया हेल्थ चेकअप

  फॉर्मूलेशन एनर्जी लेवल, इम्यूनिटी सिस्टम, मेटाबॉलिक रेट को बढ़ाकर आपको एक स्वस्थ जीवन की …