Breaking News

झाँसी – विकास खण्ड स्तरीय स्वच्छ सर्वेक्षण ग्रामीण उन्मुखीकरण कार्यशाला सम्पन्न

Ibn24x7news रिपोर्ट – महेन्द्र सिंह सोलंकी ब्यूरो चीफ झाँसी

झाँसी 31 जुलाई। जिले के खण्ड विकास कार्यालय मऊरानीपुर के सभागार में स्वच्छ सर्वेक्षण ग्रामीण 2018 हेतु विकासखंड स्तरीय एक दिवसीय उन्मुखीकरण कार्यशाला कार्यक्रम का आयोजन मुख्य विकास अधिकारी निखिल टीकाराम फुंदे के मुख्य आतिथ्य एवं खण्ड विकास अधिकारी रवि शंकर पांडे की अध्यक्षता में किया गया।
कार्यक्रम के शुभारंभ में मुख्य अतिथि द्वारा मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। इस मौके पर मुख्य अतिथि ने अपने संबोधन में कहा की केंद्र व प्रदेश सरकार देश को स्वच्छ एवं हरा भरा बनाने के लिए निरंतर प्रयास कर रही है. जिसके तहत प्रदेश सरकार इस प्रकार की कार्यशालाएं आयोजित कर लोगों को ज्यादा से ज्यादा संख्या में जागरुक करने का प्रयास कर रही है। ग्रामीण क्षेत्रों में विशेष साफ-सफाई एवं जलभराव की स्थिति से निपटने के लिए लगातार प्रयास किया जा रहा है।वृक्षारोपण के माध्यम से पूरे क्षेत्र को हरा-भरा करने का प्रयास प्रदेश स्तर पर किया जाएगा। उन्होंने उपस्थित सभी लोगों से इस कार्यक्रम में ज्यादा से ज्यादा योगदान देकर स्वच्छ भारत सर्वेक्षण मे अव्वल स्थान दिलाने की अपील की। कार्यक्रम में वक्ताओं ने ग्रामीण क्षेत्रों में व्यापक साफ सफाई सहित अपने ग्राम को जिले में अव्वल लाने के लिए प्रयास करने पर जोर दिया। वक्ताओं ने ग्राम प्रधान ,आशा, एएनएम, रोजगार सेवक, तथा सचिवो को संबोधित करते हुए कहा कि जिले को खुले में शौच से मुक्त एवं स्वच्छ बनाने का जो बीड़ा उठाया गया है उसमें आप सभी को अधिक से अधिक सहयोग करना है। स्कूल,स्वास्थ, आंगनवाड़ी केंद्र ,बाजार, धार्मिक स्थल एवं सार्वजनिक स्थलों पर गंदगी न कर इन्हें स्वच्छ बनाने की अपील की। साथ ही साथ ग्राम में रह रहे ग्रामीणों को अपने घर आंगन एवं सार्वजनिक स्थलों पर जलभराव की स्थिति पैदा न होने देने के लिए युद्ध स्तर पर प्रयास करने की बात कही। वक्ताओं ने उपस्थित लोगों से कहा कि वह इस कार्यक्रम में बढ़-चढ़कर हिस्सा ले कर अपने ग्राम को जिले में आदर्श ग्राम बनाकर जिले का नाम रोशन करें। इस मौके पर अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ आर एस वर्मा, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अधीक्षक डॉ आर जी शंखवार, स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी डॉ विजय श्री शुक्ला, एडीओ पंचायत वीरेंद्र त्रिपाठी, अधिशासी अभियंता विद्युत रविंद्र बाबू, ने अपने अपने विभागों के द्वारा चलाई जा रही कार्य योजनाओ के बारे में विस्तार सेजानकारी दी। कार्यशाला में आलोक व्यास, सुधीर कुमार, दीपक कुमार सहित अनेक लोगों ने अपने-अपने विचार रखे। इस मौके पर प्रधान प्रदीप खरे, महेंद्र पाल सिंह, मुकेश पटेल, जयंती अजय श्रीवास्, हेमराज, राजू पायक, ज्योति अग्रवाल, लोकेंद्र सिंह ,पन्नालाल पटेल, हेमंत यादव सहित आशा, एएनएम ,रोजगार सेवक, ग्राम विकास अधिकारी आदि मौजूद रहे।

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

देवरिया-बनकटा पुलिस टीम द्वारा 1.776 किलो गांजे के साथ 01 अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार

आज दिनांक 16.04.2024 को क्षेत्राधिकारी सलेमपुर के कुशल पर्यवेक्षण में थाना बनकटा पुलिस टीम द्वारा …