Breaking News

झाँसी – बाल दिवस पर आयोजित बाल स्वाबलंबन मेला में बच्चों को किया गया पुरुष्कृत

ब्यूरो चीफ झाँसी।
रिपोर्ट – महेन्द्र सिंह सोलंकी।
झाँसी 14 नवंबर। पूर्व प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू का जन्म दिन जिले में बाल दिवस के रूप में सरकारी औऱ गैर सरकारी संस्थाओं सहित समाज सेवी संस्थाओं में उत्साह के साथ मनाया गया।
सामाजिक संस्था नव प्रभात कृति के तत्वाधान में संचालित बाल एवं महिला हेल्प लाइन समूह “”वेदना एक-दर्द”” परिवार के सँयुक्त युवा सदस्यो व् महिला सदस्याओं द्वारा बाल दिवस के अवसर पर जिला पुस्तकालय,शिक्षा भवन कैंपस झाँसी में आयोजित बाल स्वाबलंबन मेला में सहभागिता की गयी। स्कूली शिक्षर्थियो द्वारा बाल स्वाबलंबन मेला में लगाई गई विभिन्न खाद्य सामग्रियों के स्टॉल पर जाकर प्रत्येक बच्चे से बाल स्वाबलंबन का महत्त्व संग उच्च शिक्षा ग्रहण करने संबंधी जिज्ञासाओ के बारे में संस्था सदस्यो द्वारा पर्याप्त ज्ञानवर्धन दिया गया। बाल स्वाबलंबन मेला की अध्यक्षता मुख्य प्रभारी (बाल शैक्षिक कार्यक्रम) रूपम अग्रवाल जी ने की।बाल स्वाबलंबन प्रतियोगिता अंतर्गत समूह सदस्यो द्वारा बच्चो के बौद्धिक स्तर को परखने के लिए स्वचछता, आरोग्यता, आहार विहार, आचार-विचार, जागरूकता संबंधी आचरण व्यवहार को प्रत्येक स्टॉल पर जाकर परखा गया। साथ ही साथ बच्चो द्वारा घर पर बनायीं गयी विभिन्न स्वादिष्ट खाद्य सामग्रियों को चखकर वरीयता सूची अंक प्रदान करते हुए सभी शिक्षर्थियो को बधाई शुभकामनाये देते हुए पुरस्कृत किया गया। संचालन जिला पुस्तकालय अध्यक्षा मधुलिका खरे ने किया। अंत में अनुशासन निगरानी सदस्य सौरभ अवस्थी ने सभी उपस्थित सदस्यो व शिक्षार्थी छात्र छात्राओं का आभार व्यक्त किया। बाल स्वाबलंबन मेला में दीप्ति वशिष्ठ, वंदना राय,रूपम अग्रवाल, मंजू सक्सेना, पंकज वशिष्ठ, देवेश मिश्रा,द्विजेन्द्र मोहन सक्सेना,पवन अग्रवाल आदि गणमान्य सदस्यो का विशेष सहयोग व योगदान सराहनीय रहा।

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

मवई अयोध्या – प्रख्यात सिद्ध पुरुष बाबा नेवलदास की तपोस्थली उमापुर स्थित समाधि की चौखट पर हाईकोर्ट के न्यायाधीश ने टेका माथा

  मुदस्सिर हुसैन IBN NEWS अयोध्या – दिनांक 15 अप्रैल 2024 को पटना हाईकोर्ट के …