Breaking News

चूनार (मिर्जापुर) – ठगी का शिकार हो रही महिलाएं

ibn 24×7 news चुनार – मीरजापुर
हरिकिशन अग्रहरी की रिपोर्ट
आज कल अहरौरा के
आसपास के गांवों में एक घटना ज्यादा घट रही है जिसे वे महिलाएं रो रोकर बयान तो करती है मगर कहीं शिकायत नहीं कर रही है और नाम न छापने की शर्त भी लगा देती है। वाकया यह है कि माइक्रो फाइनेंस कंपनियों से महिलाओं को रोजगार करने के नाम पर लोन मिलते हैं। इस लोन को प्राप्त करने के लिए पारिवारिक गोपनीय आंकड़े सार्वजनिक हो रहे हैं जिसमें पारिवारिक सदस्यों के नाम व उम्र , आधार कार्ड नम्बर आदि है। जब बैंकों से पैसा निकाल कर घर जाती है और अकेली होती है तो गांवों में डूडा आवास की जांच के नाम पर सूटेड बूटेड अनजान चेहरे उनके घर पहुंचते हैं और प्रत्येक सदस्यों की उम्र वेरीफाई करते हैं। फिर इस तरह उनका विश्वास जीत कर पैसों का डिमांड करते हैं और कच्चे घर को पक्के आवास में बदलने की बात करते हैं। महिलाएँ भी अपनी गाढ़ी कमाई को लुटा देती है। इसकी ज्यादातर अशिक्षित व लालची महिलाएं शिकार होती है। इसी प्रकार गहनों की सफाई करने के नाम सामान लूट कर भागने वाले और रूपये लिए हुए लालची इंसानों को नकली सोने की गुल्ली बेचने वाले का गिरोह भी सक्रिय हैं।
ऐसे में लालची इंसान अपनी गलती के कारण प्रशासन को सूचना देने से बच रहे हैं और अपराधियों के हौसले बुलंद हैं। इस तरह के घटनाओं के शिकार भुक्त भोगियों को सबक मिल जाती है लेकिन घर घर में अनजान व्यक्तियों के लालच भरी बातों से बचने की शुरुआत होनी चाहिए वर्ना अहरौरा के आसपास ठगी का शिकार होते रहेंगे और माथा पीटते रहेंगे।

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

द्वितीय विश्व युद्ध का हीरो पायलट सरदार दिलीप सिंह मजेठिया नहीं रहे—-

प्रणव तिवारी,उपसम्पादक गोरखपुर -द्वितीय विश्वयुद्ध के हीरो पायलट सरदार दिलीप सिंह मजीठिया पे अपने जीवन …