Breaking News

ग्राम प्रधान की लापरवाही से हो रहा स्वच्छता अभियान असफल

ग्राम प्रधान की लापरवाही से हो रहा स्वच्छता अभियान असफल
जहाँ एक तरफ देश व प्रदेश सरकार स्वच्छ भारत का सपना साकार के लिए हर सम्भव प्रयास कर रही है वही दूसरी तरफ मैगलगंज ग्राम प्रधान में स्वछता अभियान की खिल्लियां उड़ा रहे है ।
मैगलगंज खीरी : यूपी में सफाई अभियान और स्वच्छ वातावरण बनाये रखने के लिए यूपी के मुखिया योगी जी ने पुरे प्रदेश में पॉलीथीन बन्द करने का आदेश जारी कर दिया | लेकिन मैगलगंज के ग्राम प्रधान इन सभी अभियानों के अनदेखा करके गहरी नींद से सो रहे हैं, जिसके चलते यहाँ के पूर्वमाध्यमिक विद्यालय , प्राथमिक विद्यालय और आसपास की गलियाँ , कचड़ा और गन्दगी के ढेर से भरी पड़ी है जिससे इन सही जगहों में जलभराव होता है और बीमारी फैलने की शंका रहती है | लम्बे अरसे से इन जगहों की सफाई नही हुई है जो ग्राम प्रधान के विकास कार्यों के प्रति बड़ी लापरवाही उजागर करता है और |
यहाँ तैनात सफाई कर्मी भी ग्राम प्रधान अजीत यादव की लापरवाही से अपने कार्य पर ध्यान नहीं दे रहे है | पूरा क्षेत्र कूड़े और गदंगी से भरा पड़ा है जिससे सफाई हेतु ग्राम प्रधाम के द्वारा कोई भी कार्य नहीं किया जा रहा है | ऐसे जनप्रतिनिधियों के चलते कभी भी हमारा भारत स्वच्छता अभियान में सफल नहीं होगा |

रिपोर्ट मोहम्मद असलम ibn24x7news लखीमपुर खीरी

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

देवरिया-बनकटा पुलिस टीम द्वारा 1.776 किलो गांजे के साथ 01 अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार

आज दिनांक 16.04.2024 को क्षेत्राधिकारी सलेमपुर के कुशल पर्यवेक्षण में थाना बनकटा पुलिस टीम द्वारा …