Breaking News

गोला गोकर्णनाथ(खीरी) : निजी ट्रक मालिको ने कई घंटों तक चक्का जामकर विरोध प्रदर्शन किया

गोला गोकर्णनाथ, खीरी। आल इंडिया ट्रक आनर्स एसोसिएशन के आवाहन पर शहर के निजी ट्रक मालिको ने गोला ट्रक यूनियन के पदाधिकारियों ने सोमवार को कई घंटों तक नए बाइ पास पर ट्रकों का चक्का जामकर विरोध प्रदर्शन किया।
प्रदर्शन के दौरान ट्रक मालिकों ने बताया कि डीजल के दामों में निरंतर बढोत्तरी, बीमें की दरों के महंगे होने, लंबी दूरी के मार्गों पर कई कई टोल टैक्सों के कारण उनकों आर्थिक नुकसान हो रहा है। लागत के अनुरुप लाभ नही मिल पा रहा है। ऐसे हालातों में भाडे की दरों को बढाए जाने की मांग करते हुए शहर बाइपास के किनारे मोहम्मदी रोड से लखीमपुर रोड तक ट्रकां की कतारें लग गई।
हालांकि ट्रकों के चक्का जाम किए जाने से किसी प्रकार की जाम की समस्या उत्पन्न नही हुई है। लेकिन ट्रकों के चक्का जाम के कारण माल का आयात निर्यात ठप्प होने से थोक व्यापारियों को समस्याओं से जरुर जूझना पडा। विरोध प्रदर्शन में गोला ट्रक यूनियन के मुख्तार सिंह प्रधान, उपमंत्री बसंत सिंह, भगवान सिंह, सुखवंत सिंह, विजय चौहान, इरफान अंसारी सहित दर्जनों ट्रक मालिक मौजूद थे।

मोहम्मद असलम

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

मवई अयोध्या – विशाल भंडारे में पूर्व मंत्री अवधेश प्रसाद ने मां जलहाली मंदिर पहुंचकर टेका माथा, लिया आशीर्वाद

  मुदस्सिर हुसैन IBN NEWS समय आने पर सबसे पहले होगा,माता जलहाली के परिसर के …