Breaking News

गोपालगज : हंसी के ठहाके बाबा नागेश्वर दास लाफिंग बुद्धा का हुआ आगमन

हंसी के ठहाके बाबा नागेश्वर दास लाफिंग बुद्धा का हुआ आगमन
गोपालगज के मांझा प्रखंड के सहलादपुर मोड़ पर स्थित डी. एन. सिंह पब्लिक स्कूल में लॉफिंग मेडिटेशन का आज आयोजन हुआ।
जिसमे स्कूल के बच्चो को हँसी का लाभ बताते हुए इंडियन लॉफिंग बुद्धा ने सबको खुलकर हँसने का मंत्र दिया।
और खूब जमकर एक मिनट तक बच्चों और शिक्षकों को हँसाया।
उंन्होने कहा कि हँसने से बच्चों का मानसिक विकाश के साथ साथ शारीरिक विकाश भी होता है।
बच्चों में स्मरण शक्ति बढ़ती है बच्चे जो भी लिखतें या पढतें है वह उनको बरबस याद रहता है।
नागेश्वर दास जी ने स्कूल के सभी शिक्षकों से यह आग्रह करते हुए कहा कि आप बच्चों से खूब प्रेम करें उंन्हे हँसा खेला कर पढ़ाए ताकि उनमें प्रेम विकसित हो सके।
इंडियन लॉफिंग बुद्धा ने कहा कि बच्चे भगवान के रूप है।
जब बालरूपी भगवान के अंदर हम प्रेम की ज्योत जलाए रखेंगे तो स्वभाविक रूप से सबके अंदर प्रेम की कमी दूर होने लगेगी।
कार्यक्रम में मंचासीन प्राइबेट स्कूल एशोसिएशन के सचिव श्री कुंज बिहारी श्रीवास्तव जी ने बच्चों व शिक्षकों को सम्बोधित करते हुए कहा कि हँसते रहनें से आपसी तालमेल व भाईचारा बना रहता है।
आज जरूरत है स्वस्थ्य समाज की।समाज से ही देश के रंग है उस परमपिता परमेश्वर की बड़ी कृपा हुई हैं।
हम भारत वासियों पर जो उंन्होने इंडियन लॉफिंग बुद्धा के रूप में एक प्रेम का मसीहा भेज कर हम लोगों को प्रेम पूर्वक जीवन जीने की बिधि दे रहें हैं।
स्कूल के डायरेक्टर धनन्जय कुमार सिंह ने नागेश्वर दास जी को व कुंज बिहारी श्रीवास्तव जी को आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह कार्यक्रम अब तक के सभी कार्यक्रमो से बेहतर व प्रेरणादायक रहा।

रिपोर्ट राजीव रंजन ibn24x7news बिहार

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

पैसेंजर ट्रेन में अपराधियो ने 45 वर्षीय व्यक्ति को गोली मारी

रिपोर्ट तेकनारायण यादव IBN NEWS जमुई बिहार खुशरूपुर स्टेशन पर झाझा पैसेंजर ट्रेन में अपराधियो …