Breaking News

कलवारी,मिर्जापुर : पचोखरा में क्रय केंद्र खोलने की मांग को लेकर किसानों का प्रदर्शन

पचोखरा में क्रय केंद्र खोलने की मांग को लेकर किसानों का प्रदर्शन
धान क्रय केंद्र पचोखरा में खोलने की मांग को लेकर क्षेत्रीय किसानों ने तहसील परिसर में एक दिवसीय धरना दिया एवं उपजिलाधिकारी सविता यादव को पत्रक सौंपा।मांगपत्र के माध्यम से किसानों ने मांग किया कि राजगढ़ में हाट शाखा का क्रय केंद्र पहले से स्थापित था।दूर होने के कारण आस पास के किसानों को क्रय केंद्र का लाभ नही मिल पा रहा था।जिससे किसान अपनी मेहनत की कमाई व्यापारियों के हाथों आने पौने दामों पर धान बेचने को विवश होते हैं।लम्बे अरसे से पचोखरा में क्रय केंद्र खोलने की मांग चली आ रही थी।
इस वर्ष पचोखरा में केंद्र खुलने के बाद क्षेत्रीय किसानों की धान भी खरीद की गयी किन्तु बिभागीय कर्मचारियों के अनुसार बताया गया कि अब यहाँ धान खरीद पर रोक लगा दी गयी है।
जिससे क्षेत्रीय किसान समर्थन मूल्य प्राप्त करने से वंचित हो रहे हैं।क्षेत्र के घनश्याम,बेदप्रकाश,रामसुन्दर,बलवंत,चन्दन, मनीराम,ओमप्रकाश,रामनरायन,राजेश,धर्मजीत,उषा आदि दर्जनों किसानों ने तहसील में प्रदर्शन किया व एसडीएम को पत्रक सौंपा।एसडीएम द्वारा किसानों को आश्वाशन दिया गया कि जिलाप्रशासन को मांग पत्र भेजकर किसानों की समस्या पर विचार किया जाएगा।

रिपोर्ट विकास चन्द्र अग्रहरि ibn24x7news मिर्जापुर

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

चोरी गये सोने चाँदी के जेवरात के साथ 03 अभियुक्त गिरफ्तार –

पुलिस अधीक्षक मीरजापुर “अभिनन्दन” के निर्देशानुसार पुलिस अधीक्षक नगर के पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी नगर के …