Breaking News

इलाहाबाद: श्रावण के पहले सोमवार को शिवालयों में श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़

 

श्रावण के पहले सोमवार को शिवालयों में श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़

इलाहाबाद– सावन मास के पहले सोमवार की भोर से ही नगर के शिवालयों में बाबा भोले के दर्शन एवं जलाभिषेक के लिए श्रद्धालुओं का तांता लग गया। भोले के भक्त कांवड़िये भी गंगा व संगम में जल भरकर रवाना हो गये। इसके साथ ही जलाभिषेक के लिए भक्तों का रेला उमड़ पड़ा है।भोले के दरबार में जुटने वाले श्रद्धालुओं के मद्देनजर पड़िला महादेव से लेकर सोमेश्वार मंदिर तक और मनकामेश्वर मंदिर, नागवासुकि मंदिर, दशाश्वेध मंदिर, तक्षकतीर्थ-बड़ा शिवाला सहित अन्य शिव मंदिरों की सुरक्षा के लिए कड़ा इन्जाम किया गया है। सभी शिवमंदिरों को भव्यता के साथ फूलों से सजाया गया है। म्ंदिरों की साफ-सफाई, रंगाई-पुताई के अतिरिक्त भोले के दरबार में जाने के लिए द्वारतक छाजन और बैरीकेडिंग लगाई गई है। मनकामेश्वर मंदिर में जलाभिषेक के लिए बड़ी संख्या में लुटिया उपलब्ध है।

कांवड़ियो ने सोमवार भोर से भगवान शिव का जलाभिषेक शुरू किया
सावन के पहले सोमवार को भोले बाबा के दर्शन व पूजन अर्चन अभिषेक के लिए कांवड़ियों ने बम भोले जयघोषा के साथ जलाभिषेक शुरू कर दिया। जबकि दूर स्थित शिव मंदिरों में रविवार की भोर से जल भरकर कांवड़िया रवाना हो चुके है। हालांकि सोमवार की सुबह से कांवड़ियों एवं शिवभक्तों की भीड़ में काफी इजाफा हो चुका है। कांवड़ियों के लिए निर्माणाधीन सड़के अतिकष्ट दायी है। हालांकि सुरक्षा एवं स्वास्थ्य के लिए कहीं दिक्कत न आने पाये, इसके लिए पुलिस एवं प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की टीमें सक्रिय है। सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस बल के साथ ही महिला सिपाहियों को भी लगाया गया है।

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

चोरी गये सोने चाँदी के जेवरात के साथ 03 अभियुक्त गिरफ्तार –

पुलिस अधीक्षक मीरजापुर “अभिनन्दन” के निर्देशानुसार पुलिस अधीक्षक नगर के पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी नगर के …