Breaking News

इमलिया चट्टी मिर्जापुर: प्राथमिक विद्यालय पटिहटा 1th (खुटहा)राजगढ़ मीरजापुर

प्राथमिक विद्यालय पटिहटा 1th (खुटहा)राजगढ़ मीरजापुर
इमलिया चट्टी – आज बच्चो को स्कूल में ड्रेस अध्यापक के द्वारा वितरण किया गया जिससे बच्चो में काफी खुशी का माहौल बना हुआ है।
वही पर देखा जाये की सरकार हर प्रकार की सुविधा दे रही हैं पर बच्चो को किसी प्रकार की सुविधा मिल नही पा रहा हैं। सारे बच्चे जमीन पर बैठकर पढ रहे हैं। और अपने को बैठने के लिए घर से बोरी लेकर आते हैं।सरकार तो हर प्रकार की सुविधाएँ दे रही हैं। किताब कपड़ा बैग खाना सब कुछ मिल रहा है नही मिल रहा हैं तो शिक्षा।
खाना तो हर प्रकार का रोज वितरण का प्रणाली है पर मिलता है सिर्फ दाल चावल। और अध्यापक लोग सिर्फ समय बिताने के लिए स्कूलो मे जा रहे हैं सिर्फ उनको वेतन-भत्ते से मतलब हैं स्कूलो मे किसी प्रकार का कोई अनुशासन ही नही हैं बच्चे कक्षा 4/5 मे हैं उन्हे अभी जोड़ सिखाया जा रहा है।और पहाडा10/20 तक नही आ रहा हैं यही कारण है कि लोग अपने बच्चो को प्राथमिक स्कूलों मे पढाना नही चाहते सारी सुविधाएँ मिलने के बाद भी लोग अपने बच्चो को प्राईवेट स्कूलों में पढाना चाहते हैं।
क्युकि लोगो को सुविधा के साथ साथ पढाई चाहिये।
इस गाँव के प्रधान राजेश मिश्रा व प्रधानाचार्य Sपटेल जी हैं।
मै सरकार से विनम्र निवेदन करता हूँ कि विना सूचना दिये मौके का जायजा ले।
और बच्चो के जीवन के साथ ना खेला जाये।
“क्युंकि शिक्षा ही मन की शीतलता को प्रदान करता है। शिक्षा ही सफलता की कुन्जी हैं”
 
रिपोर्ट सद्दाम अंसारी ibn24x7news मिर्जापुर

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

ब्रेकिंग न्यूज सपा विधायक अभय सिंह को मिली वाई श्रेणी की सुरक्षा

  अयोध्या ब्यूरो कामता शर्मा अयोध्या। सपा विधायक अभय सिंह को मिली वाई श्रेणी की …