Breaking News

आज दिनांक 25 8 2018 को सामाजिक संस्था "एडवान्स इण्डिया सोशल वेलफ़ेयर असोसियेशन" ने मॉब लिंचिंग के विरुद्ध विरोध प्रदर्शन किया

आज लखीमपुर खीरी में दिनांक 25 8 2018 को सामाजिक संस्था “एडवान्स इण्डिया सोशल वेलफ़ेयर असोसियेशन” ने मॉब लिंचिंग के विरुद्ध विरोध प्रदर्शन किया
एवं
प्रधानमंत्री को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को दिया विरोध प्रदर्शन में समाज के सभी वर्गों से सैकङो लोग उपस्थित हुए,
लखीमपुर खीरी प्रदेश अध्यक्ष वलीम खान ने कहा कि विरोध प्रदर्शन में शामिल सभी वर्गों की भीड़ यह साबित करने के लिए काफी है कि मानवता को शर्मसार करने वाले इस तरह के कुकर्मों को सभ्य समाज में कतई स्वीकार नहीं किया जा सकता,
आर सी कुमार ने कहा कि सरकार को चाहिए कि जनभावनाओं एवं जनाक्रोश को देखते हुए क़ानून सम्मत व्यवस्था स्थापित करने में पूरी ईमानदारी से प्रयासरत रहना चाहिए,
समाजसेवी चंदा भाई ने कहा कि इस तरह के काण्ड वैश्विक स्तर पर एक सभ्य समाज को बदनाम तो करते ही है साथ ही देश के विकास में बाधा भी उतपन्न करते हैं ,
विराट बंसल ने बताया कि युवा शक्ति को विकास की जगह साम्प्रदायिकता में झोकने वाली राजनीतिक पॉलिसी कभी देश को आगे नहीं ले जा सकती,
शिव कुमार सिंह चौहान ने बताया कि क़ानून को हाँथ में लेने की आज़ादी मात्र अराजकता ही बढा सकती है जिसे सरकार को समझना चाहिए,
प्रदर्शन में विश्व धर्म के आर सी कुमार शिव कुमार सिंह, विराट बंसल, दीपक, चंदा भाई, अफ़ज़ल, उमेश, सलमान घोसी, शोएब गाज़ी, अल्तमश, एहतिशाम, नीरज, उपेंद्र, सलीम कस्सार, शरीफ शेख, मो उमर एडवोकेट, अनस , सईद मिर्ज़ा, खालिद अहमद, अमित जायसवाल, असलम अंसारी सहित सैकङो लोग मौजूद रहे

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

देवरिया – शान्ति व कानून व्यवस्था बनाये रखने हेतु अर्द्धसैनिक बलों द्वारा क्षेत्र में किया गया पैदल गस्त

Ibn news Team DEORIA सुभाष यादव आगामी त्यौहार व लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 के दृष्टिगत शान्ति …