Breaking News

आगामी विधानसभा चुनावों डीएनटी समुदाय को दियें टिकट -केसावत

आगामी विधानसभा चुनावों डीएनटी समुदाय को दियें टिकट -केसावत
पूर्ववर्ती कांग्रेंस सरकार मे राज्यमंत्री रहे गोपाल केसावत ने राजस्थान विधानसभा चुनाव स्क्रिनिंग कमेटी अध्यक्ष पूर्व केन्द्रीय मंत्री कुमारी शैलजा राजस्थान प्रभारी अविनाश पॉंडें , सहप्रभारी तरूण कुमार , सीडब्लूसी सदस्य रघुवीर मीना को ज्ञापन देकर आगामी विधानसभा चुनावों मे विमुक्त घुमंतु अर्दधघुमंतु (डीएनटी ) जातियों को टिकट दिया जायें क्योकि कांग्रेंस का परम्परागत वोंट बैक देश आजादी से आज तक मूल वोंट बैक रहा लेकिन अब तक बाहुल्यता के आधार पर टिकट दिया जायें क्योकि राज्य की प्रत्येक विधानसभा मे घुमंतु वोट बैंक निर्णायक है।
विशेषकर अजमेर संभाग , बीकानेर संभांग , जोधपुर संभाग और जयपुर संभाग मे बहुतायत रूप से वोंट बैक है और राजनैतिक जागरूकता के कारण कांग्रेंस पार्टी को टिकट देना चाहियें ।आज खासा कोठी जयपुर चुनाव स्क्रिनिंग कमेटी अध्यक्ष कुमारी शैलजा , राजस्थान एआईसीसी राजस्थान प्रभारी अविनाश पॉंडें आगामी विधानसभा चुनाव में डीएनटी वर्ग को बाहुल्य विधानसभा क्षेत्रो मे टिकट देने एंव चुनाव कमेटी मे गाईडलाईन बनाने की चर्चा कुमारी शैलजा से की गंभीरतापूर्वक चर्चा की गई ।और सहप्रभारी तरूण कुमार को आगामी राष्ट्रीय मुक्ति दिवस के लिए आमन्त्रित कर । अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राहुल गॉंधी को मुख्य आतिथ्य के लिए चर्चा की क्योकि यह देश की घुमंतु जातियो की आजादी का पर्व है ।

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

संघर्ष आमंत्रण है प्रगति का जो करता है वही आगे बढ़ता है  -अनुप्रिया पटेल

रिपोर्ट विकाश चन्द्र अग्रहरी IBN NEWS मिर्ज़ापुर बिना संघर्ष, बिना चुनौतियों का सामना किये व्यक्ति …