Breaking News

अनूपपुर (मध्यप्रदेश):-आपका मत आपका ही नही आपके बच्चों का भी भविष्य तय करता ह

रिपोर्ट तीरथ पनिका
Ibn24x7 Newsब्यूरो चीफ मध्यप्रदेश
अनूपपुर – कलेक्टर एवं ज़िला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती अनुग्रह पी ने अनूपपुर के समस्त नागरिकों से आह्वान किया है कि 28 नवम्बर बुधवार को अनिवार्य रूप से मताधिकार का प्रयोग कर अपनी ज़िम्मेदारी निभाएँ। आपने कहा आपका मत आपका ही नही आपके बच्चों का भविष्य भी निर्धारित करता है। यह एक बड़ी ज़िम्मेदारी है इसका पूरे मनोयोग से भय प्रलोभन धर्म जाति वर्ग समुदाय रिश्वत अथवा अन्य किसी प्रकार के प्रलोभन से ऊपर उठ सोच समझकर एवं अनिवार्य रूप से प्रयोग करें।मतदान हर एक नागरिक का अधिकार है उसका प्रयोग कर लोकतांत्रिक व्यवस्था सशक्त होती है समृद्ध होती है। आपका मत ही आपकी आवाज़ है मतदान के प्रयोग से ही सामाजिक जागरूकता का पता चलता है। आपने सभी धर्म सभी वर्ग महिला हों या पुरुष शहरी हो या ग्रामीण सभी को अनिवार्य रूप से मतदान करने के लिए कहा है।मतदान हर एक नागरिक का गौरव है इसका प्रयोग कर अनूपपुर का गौरव बढ़ाएँ कोई भी छूटने न पाए कोई भी रह न जाए ।सभी जागरूक मतदाता अपने परिवारजनों को पड़ोसियों को प्रेरित करने में आगे आए हर मिलने जुलने वाले को प्रेरित करें। अपने ज़िम्मेदार नागरिक होने का कर्तव्य निभाएँ।आपने बताया मतदान केंद्रों में निर्वाचन आयोग के निर्देशों के अनुसार रैम्प व्यवस्था, महिला एवं पुरुष के लिए पृथक से शौचालय, जल की व्यवस्था एवं दिव्यांग जनो को आवागमन की सुविधा, गर्भवती एवं धात्री महिलाओं को सुगम्य पास की सुविधा दी जाएगी। आपका मत अमूल्य है, हर एक मत का महत्व बराबर है अनिवार्य रूप से करें मताधिकार का प्रयोग।

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

ग्रामीण महिला प्राथमिक उपभोक्ता सहकारी भण्डार लुकवासा के निर्वाचन हेतु कार्यक्रम जारी

शिवपुरी, 10 अक्टूबर 2022/ म.प्र.राज्य सहकारी निर्वाचन प्राधिकारी श्री एम.बी.ओझा द्वारा ग्रामीण महिला प्राथमिक उपभोक्ता …