फरीदाबाद से बी.आर.मुराद की रिपोर्ट
फरीदाबाद:ईएसआई मेडिकल कालेज फरीदाबाद में हड़ताल कर रहे जूनियर डॉक्टरों को मिलने के लिए सीनियर डॉक्टरों का एक दल गया।
जैसा कि सभी को विदित है कि कोलकाता में हुई एक युवा डॉक्टर की बलात्कार के बाद निर्मम हत्या के बाद पूरे देश में बहुत ही रोष है। सभी डॉक्टर सरकार से मांग कर रहे हैं कि पीड़ित को न्याय मिले और सभी डॉक्टरों की सुरक्षा के लिए एक कड़ा केंद्रीय कानून बनाया जाना चाहिए। इसके अलावा सभी अस्पतालों में स्वास्थ्य कर्मियों के लिए काम करने के सुरक्षा का माहौल होना चाहिए,जिससे कि वह निडर हो अपना कर्तव्य निभा सकें।
इस प्रतिनिधिमंडल में डॉ.पुनीता हसीजा,पूर्व अध्यक्ष आई एमए हरियाणा,डॉ.सुरेश अरोड़ा,अध्यक्ष नर्सिंग होम्स एसोसिएशन फरीदाबाद,डॉ.अजय कपूर,पूर्व उप अध्यक्ष आईएमए फरीदाबाद, डॉ.संदीप मल्होत्रा,डॉ प्रेम मग्गू, डॉ.हर्ष नंदिनी,डॉ.हेमंत अत्री,डॉ.रेखा मिश्रा,डॉ.नीता दबाई,डॉ.सरोज मग्गू शामिल थे।
उन्होंने रेजिडेंट डॉक्टर् को पूरी आर्थिक सहायता का भी आश्वासन दिया।