मोबाइल लूटने वाले एक गिरफ्तार
आज बुधवार को कार्यवाहक नंद ग्राम चौकी प्रभारी नरेंद्र कुमार थाना सिंहानीगेट द्वारा मुखबिर की सूचना पर नंद ग्राम कट से समय करीब 2:40 PM बजे एक मोबाइल लुटेरे को गिरफ्तार किया गया जिसके कब्जे से लूट का मोबाइल Samsung जे7 नेट बरामद किया गया इस संबंध में थाना सिहानी गेट पर मु.अ स.865/2018 धारा 392 IPC पंजीकृत था गिरफ्तार अभियुक्त ने पूछताछ पर बताया कि यह मोबाइल मैंने व मेरे साथी शहजाद ने 7 मई को सिटी फारेस्ट के सामने से ई-रिक्शा चालक से छीन लिया था
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम पता
1-कमल पुत्र हीरालाल निवासी D-2 /246 नंद नगरी नई दिल्ली
रिपोर्ट अजय भारती ibn24x7news
Tags उत्तरप्रदेश ग़ाज़ियाबाद
Check Also
पत्रकार को मिली धमकी दोबारा खबर लिखे तो गोली मार दिया जाएगा
ब्यूरो चीफ मुकेश मिश्र अम्बेडकरनगर – हुक्का बार की खबर छापने पर दबंग/हैकड़/ गुंडे …