मीडिया के सवालों पर भड़क उठे,सीएम बोले तमीज ठीक करो
हिसार : हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने शनिवार को सिरसा में मीडियाकर्मी पर भड़क उठे | जबकि मीडियाकर्मी ने सीएम विंडो पर आ रही शिकायतों पर सवाल पूछा और कहा कि इन शिकायतों का सही ढंग से निपटारा नहीं हो रहा है | इस सवाल पर सीएम मनोहर लाल तमतमा गए और उन्होंने मीडियाकर्मी से कह दिया,मुझे मीडिया की सुननी है, बोलने की तमीज ठीक करो |
वह 85 करोड़ 40 लाख रूपये की परियोजनाओं का शिलान्यास करने के बाद मीडिया से बात रहे थे | इसी दौरान मीडियकर्मी के सवाल पर मनोहर लाल ने कहा कि सीएम विंडो पर आने वाली शिकायतें पिछली सरकारों की गलत नीतियों का नतीजा है | हम जांच करवा रहे हैं | मीडियाकर्मी ने जब कहा कि अफसर बिना पड़ताल के अपने आप कार्रवाई रिपोर्ट सबमिट कर देते हैं, तो सीएम ने उलटा मीडियकर्मी पर ही सवाल दाग दिया और कहा कि आप कौन हैं | मीडिया ऐसे सवाल नहीं पूछता | मीडिया के एटिकेट्स सीखो और अपनी बोलने की तमीज ठीक करो | हमने कल भी दो लोगों को को सीएम विंडो में लापरवाही के चलते सस्पेंड किया है | इतना कहकर सीएम वहां से चले गए |
रिपोर्ट बी. आर. मुराद ibn24x7news फरीदाबाद,हरियाणा
Tags फरीदाबाद
Check Also
फरीदाबाद – बुजुर्गो का सम्मान ही संस्कारो की पहचान होती है:अमन गोयल
फरीदाबाद से बी.आर.मुराद की रिपोर्ट फरीदाबाद:पूर्व उद्योग मंत्री विपुल गोयल के भतीजे अमन गोयल ने …