अयोध्या ब्यूरो कामता शर्मा
अयोध्या।
स्कूल जा रही शिक्षिका की सड़क दुर्घटना में मौत। ट्रक ने स्कूटी सवार शिक्षिका को मारी टक्कर। घटनास्थल पर ही मौत। थाना महाराजगंज के कुर्की गांव के पास हुआ हादसा। दामोदरपुर प्राथमिक विद्यालय में थी शिक्षिका कोतवाली नगर के देवकाली के पास रहती थी शिक्षिका। टांडा अंबेडकरनगर की थी मूल निवासी।
