सिवान से बड़ी खबर आ रही है जहाँ सिवान जिले के जिरादेई से लापता डॉक्टर यूपी से बरामद हुए
सहजनवा स्टेशन से बेहोशी की हालत में डाक्टर को बरामद किया गया है।
अपने क्लीनिक से निकलने के बाद से थे लापता।
इसकी रिपोर्ट परिजनों द्वारा नजदीकी मैरवा थाने में FIR भी दर्ज कराई गई थी।
खबरों के अनुसार सिवान के जीरादेई विजयीपुर मोड़ से लापता हुएे थे डॉ उपेंद्र कुमार यादव।
रिपोर्ट राजीव रंजन ibn24x7news सिवान (बिहार)
Check Also
युवती को भगाने व दुष्कर्म करने के आरोपी को गिरफ्तार कर भेजा गया जेल
मीरजापुर। अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम …