रिपोर्ट IBN24×7NEWS संवाददाता राजीव रंजन कुमार सिवान बिहार।
इंडियन लॉफिंग बुद्धा से हँसी का मंत्र लिया बिहार सरकार के मंत्री।
बिहार के गोपालगंज के सिधवलिया प्रखंड स्थित राम मनोहर लोहिया उच्च विद्यालय गोपालगंज में कुशल युवा प्रमाण-पत्र सह पुरस्कार वितरण समारोह में उपस्थित माननीय एमएलसी सारण श्री सच्चिदानंद राय जी ,कार्यक्रम के मुख्य अतिथि माननीय सहकारिता मंत्री बिहार सरकार श्री राणा रणधीर सिंह जी, गोपालगंज के लोकप्रिय सांसद श्री जनक राम जी, बैकुंठपुर के विधायक श्री मिथिलेश तिवारी जी,
श्री कुंज विहारी श्रीवास्तव जी ,व सभी छात्र छात्राओं सहित तमाम शिक्षकों को हँसी का मंत्र देते हुए।
सिवान शहर निवासी इंडियन लॉफिंग बुद्धा नागेश्वर दास जी ने सभी गणमान्य अतिथियों को हंसी से सराबोर कर दिए।
लॉफिंग बुद्धा ने मंच पर उपस्थित सभी बरिय जनों व छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि।
सन्त शिक्षक और सत्ता धारी यही तीन लोग समाज के नेतृत्व कर्ता है अगर यह तीन लोग अपने वजूद को पहचान जाए और उसपर बरक़रार हो जाएं तो अपने देश का काया कल्प हो जाएगा।
वहीं मौजूद छात्र छात्राओं को यह संदेश देते हुए नागेश्वर दास जी कहा कि सपना भी साकार हो जाता है जब अपने सपनों से प्यार हो जाता है।
आज हर युवाओं और युवतियों का यह फर्ज बनता है कि वह अपने कौशल से प्रेम करें।
और खूब जमकर हर पल का हँसते मुस्कुराते हुए उत्सव मनाए।
सुख दुःख धूप छाव यह सब जीवन का एक हिस्सा है।
सुख आने पर अपने लक्ष्य से भटके नही।
और दुख आने पर अटकें नही।
तेरे फूलों से भी प्यार तेरे कांटों से भी प्यार ये जगत के पालन हार।
तू चाहे जिस हाल में रखे हमे तो है सब स्वीकार।
इन्हीं सभी बातों के साथ इंडियन लॉफिंग बुद्धा ने सभी को खूब जमकर हँसाया और हँसी के तमाम फायदे भी बताएं।
उंन्होने कहा कि हँसने से सकारात्मक उर्जावों का संचार होता हैऔर आप अवसाद के रोग से बचतें है।
आप के अंदर प्रेम की ज्योत जलती रहती है और आप लोगो से प्रेम की भावना रखते है।
और यही भावना आप को इंसान से इंसानियत की ओर ले जाती है।
ततपश्चात कार्यक्रम के दौरान नागेश्वर दास जी को विकाश सिंह ने सम्मानित करते हुए आभार व्यक्त किया।
Tags सीवान
Check Also
पत्रकार सुभाष कुमार के हत्यारे की शीघ्र गिरफ्तारी की मांग को लेकर निकाली कैन्डल मार्च
मंसूरचक, बेगूसराय, बिहार पुलिस प्रशासन हत्यारे को शीघ्र गिरफ्तार करें। इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन ने …