अपनी बदहाली पर आंसू बहा रहा है सिवान का सरकारी गौशाला
सिवान जिले का सरकारी श्री गोपाल कृष्ण गौशाला की हालत इतनी दयनीय क्यों है।
यह समझ से परे है।
जहाँ एक ओर बिहार सरकार विकास की बात करती ह यहा सिवान के स्थानीय जनप्रतिनिधि की भी विकास की ढिंढोरा पिटत रहतेे है।
लेकिन सब इसके विपरीत है।
सिवान गौशाला की हालत तो इतनी दयनीय स्थिति में है की बयां नहीं किया जा सकता।
ना तो गाय को ठंड से बचाने के लिए उचित व्यवस्था है और ना रखने के लिए उचित जगह उपलब्ध है।
रात को गायें खुले आसमान के नीचे रहती है इतनी ठंड में।
सिवान गौशाला के वर्तमान समय में किसी जनप्रतिनिधि द्वारा एक कमरा तक का निर्माण आजतक नहीं कराई गई है। सिवान गौशाला में आगंतुकों और यहां व्यवस्था में लगें लोगों के लिए बैठने के लिए ठीक से व्यवस्था तक उपलब्ध नहीं हैं।
यहां इस गौशाला में चारों ओर गंदगी फैली हुई है।
इसके के लिए कौन जिम्मेदार है ये बात भी समझ से परे है।
सब अपनी अपनी कामयाबी बताने में लगें हुए है यहा के माननीय प्रतिनिधि लोग।
लेकिन हुआ आजतक कुछ नहीं इस गौशाला की विकास को लेकर।
गोपाल कृष्णा गोशाला सिवान की इतनी दयनीय स्थिति है देखकर मन व्यथित हो सकता है किसी का भी।
स्थानीय लोग बताते हैं की पहले इस गौशाला में गायें बहुत ज्यादा रहती थी। लेकिन यह संख्या घट रही है यह भी एक चिंता का विषय है।
बगल में राधा कृष्ण मंदिर में हमेशा चहल पहल रहती थी।
लेकिन स्थानीय जनप्रतिनिधि के इसके प्रति उदासीनता दिखाने के कारण यह प्रति दिन खंडहर में तब्दील होता जा रहा है।
लोगों का कहना है की गौशाला प्रबंधक कमेटी भी इस में कम जिम्मेदार नहीं है।
क्या सिवान में दानदाताओं की कमी है या गौशाला प्रबंधक कमेटी समाज से सहयोग लेना नहीं चाहते।
या सिवान के सभी माननीय सांसद और विधायक महोदय इस खबर से अभी तक अंजान बने बैठे हुए है।
फिलहाल गौशाला में मूलभूत सुविधाओं का बहुत घोर अभाव है।
इसपर स्थानीय जनप्रतिनिधि और प्रशासन को भी अविलंब ध्यान देने की सख्त जरूरत है।
नहीं तो आने वाले समय में सिवान प्राचीन गौशाला को ध्यान नहीं दिया गया तो यह सिवान शहर के नक्शे से हमेशा के लिए विलुप्त हो जायेगा।
रिपोर्ट राजीव रंजन ibn24x7news सिवान (बिहार)
Check Also
पत्रकार सुभाष कुमार के हत्यारे की शीघ्र गिरफ्तारी की मांग को लेकर निकाली कैन्डल मार्च
मंसूरचक, बेगूसराय, बिहार पुलिस प्रशासन हत्यारे को शीघ्र गिरफ्तार करें। इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन ने …