शराबियों के विरूध्द चले अभियान में सैकड़ों गिरफ्तार
एसपी देवरिया के निर्देश पर कोतवाली पुलिस ने देर रात तक छापेमारी करते हुये सलेमपुर ‘ नवलपुर ‘ मझौलीराज व अन्य स्थानों से 106 शराब पी रहे शराबियों को गिरफ्तार कर कोतवाली लायी ! जिससे शराब के अड्डों पर हड़कम्प मच गया ! पुलिस यहीं नही रुकी पुलिस ने शराब के अड्डों के नजदीक चल रहे होटलों को भी खंघाला ! शराब के विरुध्द चले अभियान से उन लोगों को काफी खुश देखा गया जो शराब का सेवन नही करते हैं उनका कहना है कि प्रशासन द्वारा शराबियों के विरुध्द चलाया जा रहा अभियान सही है वहीं कुछ सम्भ्राँत लोगों ने बताया कि शराबियों के विरूध्द कार्यवाई कियूं इससे अच्छा तो यह होता की शराब की बिक्री होती ही नही यानी जितनी मुंह उतनी बातें इन सब के बीच पकड़े गये लोगों को मूचल्के पर देर रात तक छोड़ा गया |
रिपोर्ट मोहम्मद असलम खान ibn24x7news सलेमपुर देवरिया
Tags उत्तरप्रदेश देवरिया सलेमपुर
Check Also
मुख्यमंत्री योगी ने बाढ़ से निपटने की तैयारियों को लेकर जिलाधिकारियों संग की वीडियो कांफ्रेंसिंग
रिपोर्ट ब्यूरो गोरखपुर। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को अपने सरकारी आवास …