लेखपालों का चलरहा आंदोलन आज पांचवें दिन भी जारी ‘ लेखपालों ने लगाया प्रदेश सरकार पर वादाखिलाफी का आरोप
सलेमपुर तहसील में लेखपालों का चल रहा आंदोलन आज पांचवें दिन भी जारी है वहीं लेखपालों ने प्रदेश सरकार पर वादाखिलाफी का आरोप लगाते हुये कहा है कि सरकार अपने किये हुये वादों से मुंह मोड़ रही है जब तक हमारी मांगे पूरी नही होती आंदोलन जारी रहे गा हम सभी सरकार की दमनकारी नीतियों से डरने वाले नही हैं हमारी मांगे जायज है जरूरत पड़ी तो हम इस चल रहे आंदोलन को और तेज करेंगे इस मौके पे सदर तहसील के अध्यक्ष राजकुमार मिश्रा ने कहा कि लेखपालों की आवाज को सरकार दबाने का प्रयास कर रही है इस से ना हम डरने वाले हैं और ना हि दबने वाले हैं हम सभी लेखपाल अपनी मांगे पूरी होने तक कलमबन्द हड़ताल जारी रखेगे ! बता दें कि लेखपालों के चल रहे हड़ताल से जहां राजस्व कार्य प्रभावित है|
वहीं शिक्षण संस्थाओं में भी प्रवेश चल रहे कार्य भी प्रदेश सरकार की उदासीनता के कारण लाखों बच्चों का भविष्य भी अधर में लटका नजर आता है निवास प्रमाण पत्र ‘ आय ‘ जाति प्रमाण पत्र लेखपालों के रिपोर्ट के बेगैर नही बन पा रहा है जिससे बच्चों को कठिनायो का सामना करना पड़ रहा है | इस दौरान पूर्व जिलाध्यक्ष नागेश पति त्रिपाठी ‘ प्रेमप्रकाश ‘ कल्पना पांडे ‘ नेहा ‘ सुनील श्रीवास्तव ‘ उमाशंकर पांडे ‘ गौतम प्रसाद ‘ ज्योतिमल आदि के साथ अन्य लेखपाल भी तहसील में मौजूद रहे |
रिपोर्ट मोहम्मद असलम खान ibn24x7news सलेमपुर देवरिया
Tags उत्तरप्रदेश देवरिया सलेमपुर
Check Also
वरिष्ठ मेकअप आर्टिस्ट अनिल सिंह एवं चित्रलेखा सहगल को लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड से किया गया सम्मानित
Ibn news Team गोरखपुर, उत्तर प्रदेश मिशन स्किलिंग एन्ड एम्पावरिंग इंडिया एवं रोज़ मेकओवर के …