Breaking News

सलेमपुर /देवरिया – हर्ष के साथ अदा की गयी ईदुल अज़हा की नमाज


ibn 24×7 न्यूज़ रिपोर्ट मोहम्मद असलम खान सलेमपुर
सलेमपुर तहसील क्षेत्र के सभी ईदगाहों में अलग अलग निर्धारित समय अनुसार ईदुल अज़हा की नमाज हर्ष के साथ अदा की गयी इस अवसर पर प्रशासनिक कर्मचारियों व अधिकारियों के साथ पुलिस भी मुस्तैद खड़ी नजर आयी ! नवलपुर ईदगाह ..अतरौली ईदगाह ‘ व धरमपुर ईदगाह में सुबह साढ़े सात बजे नमाज पढ़ाई गयी वहीं सबसे बड़े ईदगाह हरैया में साढ़े आठ बजे नमाज पढ़ाई गयी हरैया ईदगाह में जंहा हजारों की संख्या में लोग नमाज अदा करने आते हैं वंहा का समय एक घंटा बढ़ाकर रक्खा जाता है ताकि सभी देर से आने वाले लोग नमाज अदा कर सकें वहीं नवलपुर ईदगाह में जगह नही मिलने के कारण नमाजीयो को रोड पर नमाज पढ़नी पड़ी इस ईदगाह में मौलाना वारसी ने नमाज़ पढ़ाई नमाज़ से पहले मौलाना ने हजरत इब्राहिम अल्हेसलाम के सुँनतो का जिक्र करते हुये कहा कि जो लोग बकरे की कुर्बानी करें उसके मांस के तीन हिस्सों में बांटे ‘एक हिस्सा गरीब निर्धन को दें दुसरा हिस्सा दोस्त रिश्तादारो को ‘ और तीसरा हिस्सा खुद रखें यह कुर्बानी अकीदे की है साथ ही उन्हों ने सभी लोगों से निवेदन करते हुए कहा की नमाज़ के बाद आप कुर्बानी के लिये जायं और कुर्बानी जंहा करें वहां पर्दा लगा लें कुर्बानी के जानवर को हलाल करने के आधा घंटा के बाद उसकी खाल निकालें आज बाद नमाज़ कुर्बानी करने का सिलसिला जारी रहा जो शुक्रवार तक चलेगा !

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

चोरी गये सोने चाँदी के जेवरात के साथ 03 अभियुक्त गिरफ्तार –

पुलिस अधीक्षक मीरजापुर “अभिनन्दन” के निर्देशानुसार पुलिस अधीक्षक नगर के पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी नगर के …