ibn 24×7 न्यूज़ रिपोर्ट मोहम्मद असलम खान सलेमपुर देवरिया
सलेमपुर लार मार्ग पर सह्जौर के समीप बाईंक सवार पर नीलगाय ने छलांग लगा दी जिससे वह अनियंत्रित होकर गिर पड़ा जख्मी हालत में सीएचसी पहुंचाया गया जहां उसका इलाज चल रहा है
मिली जानकारी के अनुसार सलेमपुर कोतवाली थाना क्षेत्र के ग्राम नवलपुर निवासी समनान पुत्र अमजद अपनी बाईक से लार किसी काम से जा रहा था जैसे ही वह सलेमपुर लार मार्ग स्तिथ सहजौर पहुंचा तभी एक नीलगाय दौड़ती हुई आयी रोड पार करने के प्रयास में बाईक सवार पर जा टकराई जिससे वह चोटिल होकर निचे गिर पड़ा उसी दौरान लार एसओ किसी काम से जा रहे थे उन्हों ने घायल युवक को सीएचसी पहुंचाया जहां इलाज हो रहा है स्तिथि खतरे से बाहर बताईं जाती है !
Tags देवरिया
Check Also
विद्यार्थियों ने पोस्टर बनाकर लोगों को किया यातायात नियमों के प्रति जागरूक
Ibn24×7news घुघली/महराजगंज प्रमुख सचिव उत्तर प्रदेश शासन दीपक कुमार के निर्देशानुसार बुद्धवार को विकास खण्ड …