सलेमपुर देवरिया ibn 24×7न्यूज़ रिपोर्ट मोहम्मद असलम खान
सलेमपुर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम देवरिया उर्फ शामपुर अंतर्गत रहमतनगर और नवलपुर के बीच फेसबुक पर अश्लील मेसेज भेजने को लेकर सोमवार की शाम एक ही समुदाय के लोगों में खूनी संघर्ष हो गया जिसमें तीन गम्भीर सहित लग भग एक दर्जन लोग बुरी तरह घायल हो गये
प्राप्त समाचार के अनुसार सोमवार की शाम अश्लील मेसेज भेजने से दोनों गांव के बच्चों में विवाद बढ़ गया और गोलबंद रहमत नगर के बच्चों ने रास्ते मे ही घेर कर नवलपुर के दो बच्चों को मार पीट कर घायल कर दिया
जिससे नाराज नवलपुर के बच्चों ने भी गोलबंदी की और मौका देख नवलपुर में प्रेक्टिस कर रहे रहमत नगर के एक डाक्टर के भाई को बुरी तरह मारा पीटा बात यहीं नही रुकी जब मार पीट की घटना होने की खबर दिनों गांव के लोगों तक पहुंची तो दोनों गांव के बीच खुले मैदान में आमने सामने भिड़ंत हो गयी यह सिलसिला रात्रि 10 बजे तक रुक रुक कर चलता रहा और स्थानीय पुलिस इस घटना से बेखबर रही आनन फानन में किसी ने इस घटना की सूचना पुलिस को दी पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची
तब कहीं जाकर मामीला शांत हुवा इसी बीच गरीबों को खाना खिलाने रहमत नगर पहुंचे नवलपुर निवासी आकीब पुत्र हामिद रजा व दानिश पुत्र अबूतालिब को रहमत नगर के युवकों ने घेर कर जमकर पिटाई की साथ ही बीच बचाव करने आये पप्पू पुत्र कलीमुल्लाह निवासी रहमत नगर को भी गम्भीर चोटें आयी तीनों गम्भीर रूप से घायल युवकों को सलेमपुर स्वास्थ सामुदायिक केंद्र पर लाकर इलाज कराया गया जहां दो की हालत गम्भीर होने पर डाक्टरों ने देवरिया रेफर कर दिया जहां उन दोनों की हालत गम्भीर परंतु खतरे से बाहर बतायी जाती है ! इस घटना के बारे में जानकारों का कहना यह है कि यह झगड़े का मामीला कोई नया नही है इस से पहले भी दोनों गांव के बीच कई बार मार पीट हो चुकी है साथ ही जानकारों का मानना है कि प्रशासन द्वारा मार पीट कर अशांति फैलाने वाले युवकों को चिन्हित कर दंडात्मक कार्यवाई नही की गयी तो आने वाले समय में इन दोनों गांव के बीच बहुत बड़ी खूनी संघर्ष होने से लोगों को बचाना कठिन कार्य होगा !
Tags उत्तरप्रदेश देवरिया सलेमपुर
Check Also
थाना कोतवाली रुदौली जनपद अयोध्या पुलिस ने 650 ग्राम अवैध गांजा के साथ एक अभियुक्त को किया गिरफ्तार
अयोध्या ब्यूरो कामता शर्मा श्री मुनिराज जी,पुलिस उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद-अयोध्या द्वारा अपराध नियंत्रण …