पुलिस ने मेहरौना चेकपोस्ट से 7 पिकअप पशु के साथ आधा दर्जन लोगों को हिरासत में लिया
लार थाना क्षेत्र के मेहरौना चेक पोस्ट बार्डर पर तलाशी के दौरान 7 पिकअप पर लदी पशुओं सहित आधा दर्जन पशु तस्करो को भी अपने हिरासत में लेलिया है ! मिली खबर केमोताबीक यह पशु गोरखपुर छपीया मेला से बिहार प्रांत छपरा वध के लिये लेजाया जा रहा था पुलिस ने पांच वाहन चालक सहित कुल 43 पशु व 7 पिकअप को अपने कब्जे में लेलिया है जबकि दो वाहन चालक मौके से फरार हो गये !बताया जाता है कि मंगलवार की रात लग भग 9 बजे मेहरौना पुलिस चौकी के प्रभारी अपने दल बल के साथ मेहरौना बैरियर पर मौजूद थे उसी दौरान किसी ने बिहार पशु ले जाने की सूचना देदी चौकी प्रभारी संजय सिंह बैरियर गिराकर पशु लदी गाडिओ का आने का सरगर्मी से इंतजार कर रहे थे थोड़ी देर बाद एक एक करके सभी गाडियां मौके पर आ धमकी बैरियर बन्द होने के कारण चालक पुलिस को देख गाड़ी छोड़ कर भाग खड़े हुये लेकिन पुलिस ने मौके से एक चालक विद्द्या शंकर पुत्र हरिहर निवासी भरौली थाना लार को मौके पर ही धर दबोचा|
साथ ही मौके पर मौजूद अनन्य तस्कर रामप्रताप पुत्र छविराज निवासी नार्सेगडाढ थाना मइल ‘ जयनाथ पुत्र रवींद्र निवासी खुखुंदु ‘ सद्दाम पुत्र फारूक निवासी मईल व पवनकुमार पुत्र संतोष निवासी देउबारी थाना बरहज को गिरफ्तार कर लिया जबकि दो चालक मौके से भागने में सफल रहे वहीं पुलिस पिकअप पर लदे सभी दुधारू गाय व गायों के 12 बछ्डो को अपने कब्जे में लेलिया पुलिस के अनुसार सभी पिकअप को थाने में रखा गया है पुलिस ने इस मामीले में गौवध अधिनियम तथा पशु क्रूरता के तहत मुकदमा दर्ज कर सभी पकड़े गये पशुओं को थाने के चौकीदारो के सपूर्द कर दिया ! इसआमीले में लार एसओ श्रवण यादव ने बताया कि
उक्त पशु इस लिये चौकीदारो को दिया गया है कि न्यायलय के आदेश अनुसार कार्य किया जा सके |
रिपोर्ट मोहम्मद असलम खान ibn24x7news सलेमपुर देवरिया
Tags उत्तरप्रदेश देवरिया सलेमपुर
Check Also
3:50 करोड़ लागत की चिकित्सालय बनेगा नया भवन का काम शुरू
दो मजिला भवन पुराने भवन अटेच बनेगा जिसमें 30 बेड वार्ड, लेबर रूम ,ऑपरेशन थिएटर …