पुलिस की कड़ी सुरक्षा के बीच ईदउल फितर की नमाज सकुशल संपन्न हुआ
सलेमपुर क्षेत्र के सभी गांव में ईदउल फितर की नमाज पुलिस की कड़ी सुरक्षा के बीच अदा की गयी नमाज के दौरान पुलिस प्रशासन का अमला मौके पर निगरानी में जुटा रहा नवलपुर ईद गाह में सुबह साढ़े सात बजे नमाज अदा की गयी जंहा मौलाना वारसी ने ईद की नमाज पढ़ाई उन्हों ने अपने तकरीर में एक महीने के रोजे रखने के फजीलत के बारे में लोगों को बताया साथ ही नबीए पाक मुहम्मद साहब की एक हदीस का हवाला बयान करते हुवे सभी लोगों को बताया की जो मुसलमान पुरे रमजान में रोजा नही रक्खा उसके लिये पैगम्बर मोहम्मद साहब ने ईद गाह में आने के लिये मना फरमाया रोजे की अहमियत और रुतवे की बढ़ाई बयान करते हुये सभी मुसलमान को रोजा नही छोड़ने की नसीहत दी वहीं सभी लोगों की कामयाबी और सेहत मंदी के लिये नमाज के अंतिम में दुआएं मांगी ! जकात व फितरआ की रकम गरीब मिसकीन तक तुरंत पहुंचाने को कहा ! इस तहसील क्षेत्र में नवलपुर ईद गाह में नमाज होने के इलावा हरैया ईद गाह में सुबह 9 बजे नमाज हुई साथ ही इसी क्षेत्र के अत्रौली गांव में सवह 8 बजे नमाज पढ़ाई गयी सभी जगहों पर ईद की नमाज पुलिस की चाक चौबँदि में अदा की गयी|
रिपोर्ट मोहम्मद असलम खान ibn24x7news सलेमपुर देवरिया
Tags उत्तरप्रदेश देवरिया सलेमपुर
Check Also
वरिष्ठ मेकअप आर्टिस्ट अनिल सिंह एवं चित्रलेखा सहगल को लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड से किया गया सम्मानित
Ibn news Team गोरखपुर, उत्तर प्रदेश मिशन स्किलिंग एन्ड एम्पावरिंग इंडिया एवं रोज़ मेकओवर के …