न्यायालय के आदेश पर पुलिस ने कार्यवाई करते हुये दस नामजद व बीस अज्ञात पर किया मुकदमा दर्ज
पत्नी को लाने गये पति व मायके वालों के बीच नव माह पूर्व मझौलीराज के दिर्घेष्वर नाथ मन्दिर पर मार पीट हुआ था इस मामीले में पति समेत ससुर को गम्भीर रूप से घायल कर दिया गया था इस घटना की लिखित तहरीर पीड़ित ने कोतवाली में देकर कार्यवाई की मांग की थी लेकिन पुलिस इस मामीले में टाल मटोल करदी पुलिस द्वार केस दर्ज नही करने पर पीड़ित ने न्यायालय का दरवाजा खटखटाया जिस पर दस नामजद व बीस अज्ञात पर जानलेवा हमला व मार पीट का केस दर्ज हुआ |
बताया जाता है कि भटनी थाना क्षेत्र के विजय बर्नवाल कुछ वर्ष पूर्व अपने पुत्र जितेंद्र बर्नवाल की शादी बिहार प्रांत के एक गांव में की है उनकी बहू शादी के बाद घर आयी 6 माह रहने के बाद मायके चली गयी दुबारा विदा करने के लिये जब उनका बेटा जितेष बर्नवाल गया तो मायके वाले ससुराल जाने से मना कर दिया |
इसको लेकर 31अक्टूबर 2017 को मझौलीराज के दिघ्ष्वर नाथ मन्दिर पर पंचायत रखी गयी इसी दौरान मायके पक्ष के लोगों ने पति जितेष बर्नवाल व ससुर विजय बर्नवाल पर मार पीट कर जानलेवा हमला कर दिया गया पीड़ित ने कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर कार्यवाई करने की मांग की थी लेकिन पुलिस ने ध्यान नही दिया जिससे नाराज पीड़ित ने न्यायालय का दरवाजा खटखटाया ! न्यायालय के आदेश पर सोमवार को पुलिस ने दस नामजद पवन बर्नवाल ‘ अभिषेक ‘ रवि बर्नवाल ‘ पिंटू बर्नवाल ‘ संगीता देवी ‘ प्रदूमन बर्नवाल ‘ रामानंद ‘ चून्नू ‘ सुभाष ‘ पिंकू बर्नवाल ‘समेत अन्य बीस लोगों पर जानलेवा हमला करने व मार पीट का केस दर्ज किया है |
रिपोर्ट मोहम्मद असलम खान ibn24x7news सलेमपुर देवरिया
Tags उत्तरप्रदेश देवरिया सलेमपुर
Check Also
3:50 करोड़ लागत की चिकित्सालय बनेगा नया भवन का काम शुरू
दो मजिला भवन पुराने भवन अटेच बनेगा जिसमें 30 बेड वार्ड, लेबर रूम ,ऑपरेशन थिएटर …