नाली विवाद को लेकर भरी पंचायत में चाकू से हमला
लार थाना क्षेत्र के ग्राम रोपनछपरा में नाली विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच हो रहे पंचायत में एक पक्ष के युवक ने पंचों पर ही चाकू से हमला बोल दिया हमले में लोगों की तत्परता के कारण हमलावर अपने मकसद में कामयाब नही हो सका इसी अफरा तफरी के बीच हमलावर मौके से फरार हो गया प्रत्यक्षदर्शीयों के मोताबीक रोपनछपरा गांव में सुबह 10 बजे राम एकबाल सहानी व राजबली के बीच नाली विवाद को लेकर पंचायत चल रही थी उसी दौरान गांव के पंच अशोक सिंह पुत्र राजनाथ सिंह कुछ कह रहे थे कि अचानक पंचायत के बीच अनुराग पुत्र राजबली आ धमका और चाकू से हमला कर दिया संयोग अछ्छा था कि अशोक सिंह बाल बाल बच गये ! इस मामीले में अशोक सिंह ने लार थाने में तहरीर दे दी है खबर मिली है कि पुलिस ने हमलावर के पिता को गिरफ्तार कर लिया है हमलावर युवक फरार बताया जाता है |
रिपोर्ट मोहम्मद असलम खान ibn24x7news सलेमपुर देवरिया
Tags उत्तरप्रदेश देवरिया सलेमपुर
Check Also
मवई अयोध्या – दशरथ कैकेई संवाद, राम वन गमन,केवट राम संवाद की हुई प्रस्तुति
मुदस्सिर हुसैन IBN NEWS अयोध्या – रुदौली के ग्राम सभा सरैठा में आयोजित 10 …