Breaking News

सलेमपुर /देवरिया – नशीला पदार्थ खिलाकर युवक की मोटरसाइकिल किया गायब , दी तहरीर

Ibn news Team DEORIA

रिपोर्ट धर्मेन्द्र पांडेय सलेमपुर

सलेमपुर, देवरिया। तहसील क्षेत्र के दिघडा जुनोबी निवासी एक युवक की मोटरसाइकिल व मोबाइल फोन अज्ञात बदमाशों ने युवक को नशीला पदार्थ खिलाकर मईल थाना क्षेत्र के भटौली गांव के पास सड़क पर काली मंदिर के पास से उठा ले गए।इसकी सूचना मईल थाने पर दी गई है।लेकिन समाचार लिखे जाने तक मुकदमा दर्ज नही हो सका है।

मिली जानकारी के अनुसार मईल थाना क्षेत्र के दिघड़ा जूनोबी निवासी संदीप पासवान पुत्र स्वर्गीय प्रभुनाथ पासवान 5 फरवरी को गांव के लोगों के साथ सरस्वती पूजा के बाद मूर्ति विसर्जन के लिए भागलपुर गया था।मूर्ति विसर्जन के बाद वापस आते समय रास्ते में अज्ञात लोगों ने घुल मिल कर नशीला पदार्थ खिला दिया। गांव लौटते समय भटौली के समीप काली मंदिर के पास शाम को करीब 5 बजे युवक सड़क पर अचेत हो गया।उसके बाद स्पलेंडर प्लस मोटरसाइकिल जिसका नम्बर यूपी 52 A R 2423, व मोबाइल फोन रेलमी जिसका नम्बर 8627856156 अज्ञात लोगों ने चुरा लिया। इसकी सूचना मिलने पर बड़े भाई जितेंद्र पासवान ने लोगों के साथ अपने भाई को उठाकर घर लाए और इसकी लिखित सूचना थाने पर दी, लेकिन अब तक मुकदमा दर्ज नही किया गया है। जितेंद्र पासवान ने बताया कि भाई का मोबाइल फोन कभी कभी चालू हो रहा है लेकिन कोई उठा नही रहा है।थाने पर कई बार गया था लेकिन अब तक मुकदमा दर्ज नही हो सका है। वहां जाने पर कहते हैं कि मिलने पर सूचना दी जाएगी।

About IBN NEWS

Check Also

गाजीपुर – सामूहिक विवाह समारोह:वर वधू पक्षो का बना मजाक गुलाबजामुन के साथ पनीर का आनंद लेते रहे अफसर व पत्रकार

टीम आईबीएन न्यूज़ राकेश की रिपोर्ट दुल्हे के भाई को नहीं मिला खाना* अफसरो व …