दुकानों में कार्यरत बाल श्रम के विरुद्ध छापेमारी से नगर में मचा हड़कम्प
सलेमपुर – मुख्य सचिव के निर्देश पर श्रम व प्रवर्तन विभाग के अधिकारियों ने अपनी टीम के साथ नगर में मिष्ठान के दो दुकानों पर छापेमारी करते हुए आठ बाल श्रमिकों को कार्य करते हुए पकड़ा ! पकड़े गये बाल श्रमिकों को मेडिकल जांच के बाद बाल संरक्षण गृह को सौंपा जायगा ! अचानक हुए इस छापेमारी से नगर में हड़कम्प मच गया छापेमारी की जानकारी होते ही अन्य कई दुकानों पर कार्य कर रहे बाल श्रमिक भाग खड़े हुए
मिली जानकारी के मोताबीक मुख्य सचिव ने 28 जून से 5 जुलाई तक बालश्रम के विरुद्ध जांच अभियान चलाने का निर्देश दिया है जिसके अनुपालन में बुधवार को श्रम प्रवर्तन अधिकारी शिवेँद्र प्रताप सिंह के नेतृत्व में नगर के ओवरब्रिज के समीप दो मिष्ठान दुकानों पर छापा मारा जिसमें अतुल स्वीट हाउस से सबसे अधिक सात बाल श्रमिक को कार्य करते पकड़ा गया वहीं बगल के एक अन्य दुकान पर भी छापा मारकर एक बाल श्रमिक को भी कार्य करते पकड़ा गया ! इस मामीले में दुकानदारों का कहना है कि आधार कार्ड के मोताबीक बच्चों की उम्र 14 वर्ष से अधिक है दुकानदारों का दावा कितना सही है ये तो मेडिकल जांच के बाद ही पता चले गा फिलहाल इस सम्बंध में श्रम प्रवर्तन अधिकारी ने बताया कि सभी बाल श्रमिकों को मेडिकल जांच के बाद उनके परिजनों को सौंप दिया जायगा ! छापेमारी की टीम में सम्मिलित एस आई योगेंद्र यादव ‘ केशव दुबे ‘ अश्वनी सिंह ‘ ब्रजेश कुमार ‘ रंजीत सिंह सहित अन्य पुलिस कर्मी भी मौके पर डटे रहे |
रिपोर्ट मोहम्मद असलम खान ibn24x7news सलेमपुर देवरिया
Tags उत्तरप्रदेश देवरिया सलेमपुर
Check Also
देवरिया – सम्मान की इच्छा ही अपमान को जन्म देती हैं. राघवेन्द्र शास्त्री
Ibn news Team DEORIA देवरिया जिले के ग्राम खुखुंदू में चल रहे सात दिवसीय श्री …