छेड़खानी का विरोद्ध कर रही युवती के परिजनों पर किया तलवार से वार ‘ तीन जख्मी
सलेमपुर – मझौलीराज स्थानीय क्षेत्र के वार्ड नम्बर 6 नीवास्नी एक युवती देर रात शौच के लिये निकली थी ! उसी दौरान वार्ड के ही कुछ मनबढ़ युवकों ने युवती का रास्ता रोक छेड़खानी करने का प्रयास किया ! जिसका विरोध युवती ने शोर मचाकर किया शोर सुनकर मौके पर पहुंचे युवती के परिजनों पर मनबढ़ युवकों ने तलवार से हमला बोल दिया जिसमें महबूब अंसारी पुत्र हमीद हसन ‘ सद्दाम पुत्र रुदल व युवती पर तलवार से वार कर जख्मी कर दिया जिसमें तीनों गम्भीर रूप से घायल हो गये ! इस घटित घटना की सूचना युवती के परिजनों ने कोतवाली पुलिस को दिया मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने घायलों को सलेमपुर स्वास्थ सामुदायिक केंद्र पहुंचाया जंहा डाक्टरों ने प्राथमिक उपचार करने के बाद रुदल कि नाजुक हालत को देखते हुए देवरिया सदर अस्पताल रेफर कर दिया जहां उसकी हालत खतरे से बाहर बतायी जाती है ।
रिपोर्ट मोहम्मद असलम खान ibn24x7news सलेमपुर देवरिया
Tags उत्तरप्रदेश देवरिया सलेमपुर
Check Also
मानव रचना के एनुअल कल्चरल फेस्ट में म्यूजिक इंडस्ट्री फेम मिलिंद गाबा परफॉर्म करेंगे
फरीदाबाद से बी.आर.मुराद की रिपोर्ट फरीदाबाद:मानव रचना एजुकेशनल इंस्टीट्यूशंस 30 और 31 मार्च को …