अलाव जलाने से लगी झोंपड़ी में आग ‘ झुलसने से दो बकरियाँ भी मरी
सलेमपुर – लार थाना क्षेत्र के ग्राम मटियरा जगदीश के एक झोंपड़ी में उस वख्त आग लग गयी जब कुछ लोग अलाव जला रहे थे देखते देखते पुरे झोंपड़ी को आग ने अपने लपेटे में लेलिया जहां झोंपड़ी में बंधी दो बकरियाँ भी मरी वहीं झोंपड़ी में साईकिल सहित गेहूं ‘ चावल व अन्य सामन भी जलकर राख हो गये |
मिली जानकारी के अनुसार मटियरा जगदीश ग्राम निवासी दूधनाथ भारती पुत्र झिँगुर प्रसाद अपनी झोंपड़ी में सुबह अलाव जलाकर कुछ लोगों के साथ बैठे हुए थे तभी अचानक आग से झोंपड़ी धुधूं कर जलने लगा अभी वहां बैठे लोग कुछ सोच पाते तबतक आग पुरी झोंपड़ी को पकड़ लिया जिससे झोंपड़ी में रखा साईकिल व अन्य सामान भी जलकर राख हो गये|
आग के लपटों के बीच दो बकरियों को भी नही बचाया जा सका ! झोंपड़ी में लगी आग की शोर सुनकर आस पास के लोग मौके पर आये तब लोगों की प्रयास से आग बुझाया गया परिजनों के कहे मोताबीक झोंपड़ी जलने से उसमें रखा चावल ‘ गेहूं व अन्य सामन भी जलकर स्वाहा हो गये |
रिपोर्ट मोहम्मद असलम खान ibn24x7news सलेमपुर देवरिया
Tags उत्तरप्रदेश देवरिया सलेमपुर
Check Also
मुख्यमंत्री योगी ने बाढ़ से निपटने की तैयारियों को लेकर जिलाधिकारियों संग की वीडियो कांफ्रेंसिंग
रिपोर्ट ब्यूरो गोरखपुर। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को अपने सरकारी आवास …