जालसाजी कर खाते से उडाये 25 हजार
एक युवक द्वारा जालसाजी कर खाते से 25 हजार रुपीया निकालने का मामीला प्रकाश में आया है जब खाता धारक अपना बैलेंस एटीएम से चेक किया तो खाते से रकम निकालने की जानकारी हुई इस मामीले में पीड़ित ने कोतवाली में तहरीर देकर जालसाजो के विरुध्द कार्यवाई की मांग की है ! बताया जाता है कि सलहाबाद निवासी रमेश मद्देशिया का खाता पंजाब नेशनल बैंक में है वह सोमवार शाम चार बजे एसबीआई के समीप स्तिथ पंजाब नेशनल बैंक के एटीएम से अपना बैलेंस चेक किया तो उसके खाते से 25 हजार 94 रुपिये थे थोड़ी देर बाद पैसा निकालने गया तो मात्र 94 रुपीया ही बचा था जिसको लेकर पीड़ित खाताधारक ने कोतवाली में तहरीर देकर कार्यवाई की मांग की है |
Tags उत्तरप्रदेश देवरिया सलेमपुर
Check Also
लोक निर्माण मंत्री श्री जितिन प्रसाद जी ने शहीद पथ को एयरपोर्ट से जोड़ने वाले एलीवेटेड फ्लाईओवर का निरीक्षण कर उद्घाटन कार्यक्रम की तैयारियों का जायज़ा लिया
Ibn news Team लखनऊ लखनऊ , 8 फ़रवरी 2023 उत्तर प्रदेश के लोक निर्माण मंत्री …