ibn24x7 न्यूज़ रिपोर्ट मोहम्मद असलम खान सलेमपुर
लार के गांधी मार्केट में गत 25 जुलाई को हुई छुरेबाजी की घटना में पुलिस ने शनिवार को लूट का केस दर्ज किया है पुलिस के कथन अनुसार पीड़ित की दी हुई तहरीर के मोताबीक ही केस दर्ज किया गया है
आप को बताते चलें कि लार कस्बा के गांधी मार्केट में बुधवार के दिन लग भग दस बजे एक किराना दुकानदार को एक युवक ने चाकू मार दिया था घायल दुकानदार के शोर मचाने पर आस पास के लोगों ने हमलावर का पीछा करके पकड़ लिया था तथा सूचना पर पहुंची लार पुलिस को लोगों ने उक्त भाग रहे युवक को सौंप दिया था
बताया जाता है कि लार के गांधी मार्केट में अफ्जाल पुत्र स्व डाक्टर फैयाज लारी की किराने की दुकान है अफ्जाल दुकान में साफ सफाई कर जैसे अपनी गद्दी पर बैठा एक युवक पहले से ही घाट लगाये झट से दुकान के अंदर आया और दुकान में बैठे युवक अफ्जाल को चाकू मार दिया चाकू उक्त दुकानदार के हथेली में जा घुसा जिससे खून के फओवारे बहने लगे ! पीड़ित के शोर मचाने पर आस पास के लोगों ने छूरेबाज को दौडाकर मठ डिग्री कालेज के रोड पर लिया ! इधर पुलिस बुधवार से ही आरोपी युवक को हिरासत में ले रखी है ! आज अफ्जाल की दी हुई तहरीर पर अज्ञात के विरुद्ध लूट का मुकदमा दर्ज किया है इस बाबत एस ओ श्रवण यादव का कहना है कि तहरीर के आधार पर लूट का मामीला दर्ज हुआ है
Tags सलेमपुर
Check Also
मवई अयोध्या – दशरथ कैकेई संवाद, राम वन गमन,केवट राम संवाद की हुई प्रस्तुति
मुदस्सिर हुसैन IBN NEWS अयोध्या – रुदौली के ग्राम सभा सरैठा में आयोजित 10 …