देवरिया जनपद के कोतवाली सलेमपुर क्षेत्रान्तर्गत पुरैना चौराहा के पास शाम 7:45 बजे के करीब हुई सड़क दुर्घटना में तीन लोग घायल हो गये।
प्राप्त सूचना के अनुसार मईल थाना क्षेत्र के पिपरा सरवन गांव निवासी अभिषेक सिंह अपनी गर्भवती भाभी शालिनी सिंह को नियमित जाँच के लिए अपने चचेरे भाई अजीत सिंह के साथ देवरिया के डा0 ऊषा त्रिपाठी के क्लिनिक पर ले गये थे। जाँच के बाद तीनों लोग अपने निजी कार द्वारा देवरिया से घर के लिए चले।कार अभी पुरैना से कुछ आगे निकली थी कि अनुबंधित बस से टक्कर हो गयी।टक्कर में तीनों लोग घायल हो गये।
घटना के बाद देवरिया सलेमपुर मार्ग जाम हो गया जिसे घटना के बाद पहुँची पहुँची कोतवाली पुलिस ने घायलों को अस्पताल भेजवाया और जाम को हटाया।प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार बस चालक अत्यधिक नशे में था जिसे घटना के बाद पहुँचे लोगों ने बस से उतारा।
Tags उत्तरप्रदेश गोरखपुर देवरिया सलेमपुर
Check Also
3:50 करोड़ लागत की चिकित्सालय बनेगा नया भवन का काम शुरू
दो मजिला भवन पुराने भवन अटेच बनेगा जिसमें 30 बेड वार्ड, लेबर रूम ,ऑपरेशन थिएटर …