http://www.ibn24x7news.com/
कोतवाली पुलिस ने एक शराब तस्कर को सफारी गाड़ी के साथ गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है ! पकड़ा गया तस्कर पुलिस की घेराबंदी देख सोहनाग मोड़ पर गाड़ी खड़ा कर भाग रहा था ! भाग रहे तस्कर को पुलिस ने सेंटजेबीयर्स रोड से घर दबोचा इस को लेकर सोहनाग मोड़ पर घंटों जाम लगा रहा !पुलिस ने काफी मोसक्कत के बाद जाम हटाया
मूख्बीर की सूचना पर पुलिस एक सफारी गाड़ी की तलाश में जुटी थी दोपहर तक सफारी गाड़ी की तलाश करने के बीच उक्त सफारी गाड़ी आ धमकी फिर किया कहना पुलिस ने हरईयां तक घेराबंदी कर दी इस दौरान सफारी गाड़ी में सवार शराब तस्कर अपने आप को घिरता देख गाड़ी छोड़ सेंटजेबीयर्स रोड पर भागने लगा पीछा कररही आपाची सवार पुलिस ने उक्त भाग रहे तस्कर को दौड़ाकर पकड़ लिया
शराब तस्कर आपाची पर तैनात सिपाही का सर्विस पिस्टल निकाल लिया और तान दिया ! साथ पुलिस कर्मियों ने तस्कर को अपनी गिरफ्त में ले लिया वहीं सफारी गाड़ी सहित कोतवाली लायी इस बाबत पुलिस से पूछे जाने पर पुलिस ने इस घटना से इंकार किया वहीं नगर में इस घटना को लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म है !
ibn 24×7 न्यूज़ रिपोर्ट मोहम्मद असलम खान सलेमपुर
Tags उत्तरप्रदेश गोरखपुर देवरिया सलेमपुर
Check Also
3:50 करोड़ लागत की चिकित्सालय बनेगा नया भवन का काम शुरू
दो मजिला भवन पुराने भवन अटेच बनेगा जिसमें 30 बेड वार्ड, लेबर रूम ,ऑपरेशन थिएटर …