सलेमपुर देवरिया ibn24x7न्यूज़ रिपोर्ट मोहम्मद असलम खान
सलेमपुर – मझौलीराज वार्ड नम्बर 6 में हुए एक युवती के साथ छेड़खानी के मामीले में पुलिस ने 6 धाराओं में मुकदमा दर्ज कर दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया हैं
बताया जाता है कि वादी सायरा खातून पत्नी सद्दाम हूस्सैन निवासी वार्ड नम्बर 6 मझौलीराज नीवास्नी नियर जुमा मस्जिद का आरोप है कि शमशेर द्वारा वादनी की नन्द नगमा का दुपट्टा खींचकर छेड़खानी की गयी तथा विरोध करने पर पीड़िता नगमा को जान से मारने की धमकी भी दी गयी !.शायरा खातून का पति जब विरोध किया तो प्रतिवादी द्वारा तलवार व भुजाली से मारकर घायल कर दिया गया जिसमें पुलिस ने शमशेर उर्फ बबलू ‘ कमरहोदा पुत्र कमरउद्दीन व कमरउद्दीन पुत्र अज्ञात के विरूध्द धारा 323’ 326’354’427’504’506’आई पी सी के तहत मुकदमा पंजीकृत कर दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल रवाना कर दिया है तथा मौके से तलवार व भुजाली भी बरामद करने का दावा किया है
तथा इसी क्रम में अन्य अभियुक्तों की तलाश में पुलिस द्वारा छापामारी जारी है ! इस छेड़खानी के संदर्भ में प्रत्यक्षदर्षिओ का कहना है कि भारत सरकार द्वारा छेड़खानी व बलात्कार के मामीले में कठोर कानून बनाने के बाद भी घटनायें रुकने का नाम नही ले रही है आये दिन महिलाएं ‘ युवतियों व बच्चियों के साथ छेड़खानी बलात्कार की घटनायें हो रही है वहशी दरिंदे अपनी हरकतों से बाज नही आ रहें हैं जिससे शासन प्रशासन पर तरह तरह के सवाल खड़े हो रहें हैं इस सम्बंध में लोगों का कहना है
कि आखिर कब रुकेगा छेड़खानी व बलात्कार का मामीला कैसे महफूज रहेंगी हमारी बहन व बेटियां यह अपने आप में बहुत बड़ा सवाल है इन वहशी दरिंदों पर किस तरह लगाम लगेगी जिस पर किसी का ध्यान नही है लोगों का मानना है कि समय रहते इन दरिंदों को चिन्हित कर दंडात्मक कार्यवाई शासन व प्रशासन द्वारा नही की गयी तो वह दिन दूर नही है कि आने वाले समय में इस देश के बहन बेटियों को घर से निकलना दूभर हो जाये गा !
Check Also
ब्रेकिंग न्यूज़: सड़क दुर्घटना में दो सगे भाइयों की मौत
अयोध्या ब्यूरो कामता शर्मा अयोध्या। सड़क दुर्घटना में दो सगे भाइयों की मौत। गाड़ी पर …